इन 4 Defence Stocks में होगी ताबड़तोड़ कमाई, खरीदें
Defence Stocks to Buy: सरकार ने आधुनिक वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट व हेलीकॉप्टर समेत सशस्त्र बलों के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की मंजूरी दी है. इसका फायदा डिफेंस कंपनियों को मिलेगा. ब्रोकिंग फर्म ICICI Securities ने 4 डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.
Defence Stocks to Buy: हाल ही में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक के 5 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इनमें आधुनिक वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट व हेलीकॉप्टर समेत सशस्त्र बलों के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की जाएगी. सरकार की इस मंजूरी से सरकारी और प्राइवेट डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को ऑर्डर मिलने की संभावना है. ब्रोकिंग फर्म ICICI Securities ने 4 डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.
HAL Share Price Target
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर ICICI सिक्योरिटीज ने BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने 6 एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) की खरीद की मंजूरी दी है. इसका फायदा एचएएल को हो सकता है. एचएएल के पास एक मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है और सरकार के स्वदेशी उत्पादन फोकस का इसे फायदा मिला है.
ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹4800 दिया है. 6 दिसंबर डिफेंस कंपनी का स्टॉक 4562.65 पर बंद हुआ है. करंट प्राइस स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर मरीन इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 3 साल में 1520% दिया रिटर्न
BEL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी को हाल ही में मंजूर किए गए डिफेंस प्रोजेक्ट्स से बड़ा फायदा मिल सकता है. कंपनी की Su-30 MKI विमान के लिए EW सुइट (इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर) में भूमिका होगा. ALH सिस्टम पर भागीदारी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में रणनीतिक भागीदारी BEL को डिफेंस इकोसिस्टम में आधार बनाती है.
ब्रोकरेज हाउस ने BEL टार्गेट प्राइस ₹345 रुपये रखा है. 6 दिसंबर डिफेंस कंपनी का स्टॉक 313.60 रुपये पर बंद हुआ है. करंट प्राइस स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- SBI MF की नई स्कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए खास बातें
Mishra Dhatu Nigam Share Price Target
एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी मिश्र धातु निगम (Midhani) पर ब्रोकिंग फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने BUY की रेटिंग दी है. रक्षा मंत्रालय के फैसले का डिफेंस पीएसयू को फायदा हो सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी महत्वपूर्ण प्लेटफार्मों के लिए सुपरलॉय और टाइटेनियम मिश्र धातुओं की सप्लाई करेगी. सुखोई (Sukhoi) इंजन ओवरहाल और बीएमपी टैंक अपग्रेड से अवसर प्रदान होगा. एक मैटेरियल लीडर के रूप में स्थित एडवांस मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ब्रोकरेज फर्म ने Defence PSU स्टॉक Midhani में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्रा्इस ₹430 प्रति शेयर दिया है. 6 दिसंबर डिफेंस कंपनी का स्टॉक 379.75 रुपये पर बंद हुआ है. करंट प्राइस स्टॉक में 13 फीसदी से ज्यादा अपसाइड देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 10 दिन में तगड़ी कमाई करा सकते हैं ये 5 Stocks
Astra Microwave Share Price Target
ब्रोकिंग फर्मा ICICI सिक्योरिटीज ने डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) एस्ट्रा माइक्रोवेब प्रोडक्ट्स (Astra Microwave) में BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, सरकार के डिफेंस सेक्टर में 5 बड़े प्रोजेक्ट्स के ऐलान का कंपनी को फायदा हो सकता है. EW सुइट सिस्टम और घटकों में कंपनी योगदान देगी. भारत की बढ़ती टेक-सेवी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए R&D-संचालित ग्रोथ का फायदा होगा.
ब्रोकरेज ने Astra Microwave स्टॉक का टारगेट ₹970 प्रति शेयर दिया है. 6 दिसंबर डिफेंस कंपनी का स्टॉक 797.05 रुपये पर बंद हुआ है. करंट प्राइस स्टॉक में 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
शिपयार्ड स्टॉक्स भी रहेंगे फोकस में
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा शिपयार्ड स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे. मझगांव डॉक (Mazagaon Dock), जीआरएसई (GRSE), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)और एलएंडटी शिपयार्ड जैसी कंपनियां 31 नए वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट और 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट टेंडर के लिए बोली लगा सकती हैं. 2024 में ₹1.7 लाख करोड़ रुपये और पिछले 2.5 वर्षों में ₹7.9 लाख करोड़ रुपये की डिफेंस मंजूरी मिली है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:47 PM IST