Best Defence Stocks in 2025: 40% तक रिटर्न के लिए खरीद लें ये 4 शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Sun, Dec 29, 2024 07:10 AM IST
Best Defence Stocks in 2025: साल 2024 के शुरुआती महीनों में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों पर लगातार फोकस बना हुआ था. सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी भी दिखी, हालांकि, फिर बीच में हमने थोड़ी सुस्ती देखी. लेकिन बढ़ते ऑर्डर बुक और नए साल में सरकार के कैपेक्स प्लान के चलते फिर से सेक्टर पर बुलिश राय बन रही है. डिफेंस सेक्टर पर एंटीक ब्रोकिंग की रिपोर्ट आई है, जिससे कि Defence Stocks में खरीदारी की राय आई है. Antique Broking ने हाल ही में डिफेंस सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें करेक्शन के बाद इस सेक्टर में तेजी की उम्मीद जताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, Q4FY25 तक नए ऑर्डर मिलने की रफ्तार में तेजी आ सकती है. यह डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकता है.
1/6
Defence Sector Report
2/6
Defence Sector Outlook
हाल ही में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने ₹4.4 लाख करोड़ की घरेलू खरीद को मंजूरी दी है. 2024 में डोमेस्टिक प्रोडक्शन ₹1.3 लाख करोड़ तक पहुंचा और 2025 में इसके ₹1.8 लाख करोड़ तक जाने की संभावना है. FY14 से FY24 के बीच डिफेंस एक्सपोर्ट्स में 30 गुना बढ़ोतरी हुई है. 2029 तक यह आंकड़ा ₹50,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.
TRENDING NOW
3/6
Defence Stocks to BUY
4/6
BUY Bharat Electronics Limited (BEL)
5/6
BUY Mazagon Dock Shipbuilders
6/6