OPPO Find X8, Find X8 Pro भारत में लॉन्च, दमदार प्रोसेसर, 50 MP कैमरा, जानिए फीचर्स और कीमत
OPPO Find X8, Find X8 Pro Price, Features, Specifications: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने भारत में अपने Find X सीरीज के दो स्मार्टफोन Find X 8, Find X 8 Pro लॉन्च कर दिए हैं. जानिए इन स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत.
OPPO Find X8, Find X8 Pro Price, Features, Specifications: चाइनीज स्मार्टफोन ने Find X सीरीज के Find X8 और X8 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों स्मार्टफोन भारत में उसी समय आ रहे हैं जब ये दुनिया भर में लॉन्च हो रहे हैं. इस स्मार्टफोन के खास फीचर इसका कैमरा है. भारत में दोनों डिवाइस की बिक्री तीन दिसंबर 2024 से शुरू होगी. यूजर्स OPPO Find X और Find X Pro को ओप्पो ई स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. ये भारत में दो कलर वेरिएंट स्टार ग्रे और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होंगे.
MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम
OPPO Find X8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.59 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2760x1256 पिक्सल है. वहीं, OPPO Find X Pro मे 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी. इसका रेजोल्यूशन 2780x1264 पिक्सल होगा. Find X8 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. साथ ही ये डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं. OPPO Find X8, Find X8 Pro में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट होगा. साथ ही ये ColorOS 15 पर आधारित Android 15 पर रन करेंगे.
OPPO Find X8, Find X8 Pro के कैमरा फीचर्स
OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro में Hasselblad कंपनी के साथ मिलकर बनाए गए कैमरे हैं. OPPO Find X8 में एक 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा Sony LYT700 प्राइमरी सेंसर के साथ है. एक कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑटोफोकस के साथ है, और एक 50 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस OIS के साथ है. OPPO Find X Pro में 50 MP का Sony LYT808 वाइड सेंसर है जिसमें ज्यादा बड़ा f/1.6 अपर्चर है, साथ ही दो 50 MP के टेलीफोटो लेंस-एक Sony LYT600 और दूसरा Sony IMX858 भी हैं. इन दोनों में OIS भी है.
OPPO Find X8, Find X8 Pro की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
OPPO Find X8, OPPO Find X8 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जिसमें Sony IMX615 सेंसर हैं. Find X8 में 5630mAh और Find X Pro में 5910mAh बैटरी होगी. Find X8 में 12GB और 16GB LPDDR5X RAM होगी. ये दो 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा.
Find X8 Pro में 16GB स्टैंडर्ड RAM होगी. Find X8 के 12GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपए और 16GB RAM+512GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपए है. वहीं, Find X8 Pro के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 99,999 रुपए होगी.
04:17 PM IST