50 MP कैमरा, 512 GB RAM, दशहरा पर लॉन्च हुआ OPPO K12 Plus, जानिए कीमत और फीचर्स
OPPO K12 Plus Price, Features, Specification: OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO K12 Plus लॉन्च कर दिया है. जानिए स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स.
OPPO K12 Plus Price, Features, Specification: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO K12 Plus लॉन्च कर दिया है.Oppo K12 Plus के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,600 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,099 (लगभग 25,000 रुपये) और CNY 2,499 (लगभग 29,800 रुपये) है. यह फोन बेसाल्ट ब्लैक और स्नो पीक व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.
OPPO K12 Plus: 6.7 इंच Amoled डिस्प्ले, 256 GB और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट
OPPO K12 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच Amoled डिस्प्ले के साथ आता है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है. डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.40 फीसदी है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ 8GB और 12GB LPDDR4X रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 256GB और 512 GB स्टोरेज दी गई है. इसे कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
OPPO K12 Plus Price, Features, Specification: 50 MP प्राइमरी कैमरा, 16 MP फ्रंट कैमरा
OPPO K12 Plus में फोटो और वीडियो के लिए 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर (f/1.8) वाला प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का IMX355 सेंसर (f/2.2) वाला अल्ट्रावाइड कैमरा वाइड एंगल शॉट्स लेता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. OPPO K12 Plus में 6400 mAh बैटरी है. साथ ही 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग और 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है. बैटरी पर चार साल का रिप्लेसमेंट ऑफर है.
OPPO K12 Plus Price, Features, Specification: 15 अक्टूबर से शुरू होगी स्मार्टफोन की बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओप्पो ने बताया है कि Oppo K12 Plus की बिक्री चीन में 15 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन अभी से इसके लिए प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं। खरीदारों के लिए एक खास ऑफर भी है जिसमें 256GB स्टोरेज वाले दोनों वेरिएंट की कीमत CNY 100 (लगभग 1,200 रुपये) कम हो जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए यह फ़ोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, और NFC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
06:37 PM IST