अमेरिका की यूक्रेन पर एक और मेहरबानी, माफ कर दिया 4.7 बिलियन डॉलर का कर्ज
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अधिकारियों को 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले यूक्रेन को यथासंभव सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है. यह आदेश इस चिंता के बीच दिया गया कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अमेरिकी समर्थन को सीमित कर सकते हैं.
बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को दिए लगभग 4.7 अरब डॉलर के अमेरिकी कर्ज को माफ करने का फैसला किया है. यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति देने के बाद कीव के लिए अमेरिका राष्ट्रपति का यह एक और बड़ा कदम है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अधिकारियों को 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले यूक्रेन को यथासंभव सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है. यह आदेश इस चिंता के बीच दिया गया कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अमेरिकी समर्थन को सीमित कर सकते हैं.
अप्रैल में अमेरिकी कांग्रेस की ओर से पारित एक फंडिंग बिल में यूक्रेनी सरकार को आर्थिक और बजटीय सहायता के लिए 9.4 बिलियन डॉलर से अधिक के माफ करने योग्य ऋण शामिल थे. इनमें से आधे को राष्ट्रपति 15 नवंबर के बाद रद्द कर सकते थे. बिल ने फरवरी 2022 में रूस के खिलाफ लड़ाई यूक्रेन की मदद के लिए कुल 61 बिलियन डॉलर को विनियोजित किया.
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘हमने उन ऋणों को रद्द करने के लिए कानून में उल्लिखित कदम उठाया है, हालांकि, कांग्रेस अभी भी इस कदम को रोक सकती है.' इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की हरी झंडी दी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तर कोरिया की ओर से युद्ध में मास्को की मदद के लिए हजारों सैनिकों की 'कथित' तैनाती के जवाब में यूएस प्रेसिडेंट ने यह फैसला लिया है. सोल और वाशिंगटन दोनों ने इस बात का दावा कर रहे हैं कि रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की लंबे समय से यह मांग करते आए हैं कि रूस के अंदर लक्ष्यों को भेदने के लिए कीव को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. एटीएसीएमएस 300 किमी (186 मील) तक जा सकती हैं.
03:10 PM IST