Amul ने अमेरिका में लॉन्च किया प्रोडक्ट, 108 साल पुराने डेयरी सहकारी से किया समझौता
Amul Taste of India: अमूल प्रोडक्ट्स दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं. इसके तहत 18,000 कोऑपरेटिव कमिटीज, 36,000 किसानों का एक नेटवर्क है, जो प्रतिदिन 3.5 करोड़ लीटर से अधिक दूध का प्रोसेसिंग करता है.
Amul Taste of India: लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है. अमूल , जिसकी टैगलाइन 'टेस्ट ऑफ इंडिया' (Taste of India) है, अब अमेरिका में अपने फ्रेश प्रोडक्ट्स की रेंज पेश करेगा. इसके लिए उसने अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी सहकारी - मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है.
अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी सहकारी से किया समझौता
अमूल का संचालन करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमूल यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में अपने फ्रेश दूध उत्पाद लॉन्च करेगा. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी सहकारी - मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है और यह घोषणा 20 मार्च को डेट्रॉइट में उनकी वार्षिक बैठक में की गई थी.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मेहता ने एएनआई को बताया कि यह पहली बार है कि अमूल ताजा उत्पादों की रेंज भारत के बाहर और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे बाजार में लॉन्च की जाएगी, जहां बहुत ज्यादा भारतीय और एशियाई प्रवासी हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अमूल को ब्रांड का विस्तार करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में गोल्डन जुबली समारोह में भाग लेने के दौरान दिए गए विजन के अनुरूप सबसे बड़ी डेयरी कंपनी बनने की उम्मीद है.
गोल्डन जुबली समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 50 साल पहले गुजरात के किसानों द्वारा लगाया गया एक पौधा एक विशाल पेड़ बन गया है. ग्लोबल मिल्क प्रोडक्शन में भारत का योगदान लगभग 21 फीसदी है. भारत में "श्वेत क्रांति के जनक" के रूप में प्रसिद्ध वर्गीस कुरियन एनडीडीबी के पहले अध्यक्ष थे.
ये भी पढ़ें- Onion Export Ban: सरकार का बड़ा फैसला, अगले आदेश तक प्याज एक्सपोर्ट पर जारी रहेगा बैन
50 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं Amul उत्पाद
अमूल की उद्यमशीलता की भावना ने इसे दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांडों में से एक बना दिया है. अमूल प्रोडक्ट्स दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं. इसके तहत 18,000 कोऑपरेटिव कमिटीज, 36,000 किसानों का एक नेटवर्क है, जो प्रतिदिन 3.5 करोड़ लीटर से अधिक दूध का प्रोसेसिंग करता है.
01:55 PM IST