केमिकल स्टॉक के निवेशकों के लिए खुशखबरी! 34% डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर; जानें कैसे
UPL Share Price: UPL ने ₹3,378 करोड़ के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है, जो शेयरधारकों के लिए निवेश का एक अवसर है.
UPL Share Price: केमिकल सेक्टर की कंपनी UPL Ltd. पर फोकस है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेची है और इसके साथ ही राइट्स इशू लाने की तैयारी कर रही है. UPL Ltd, जो कृषि रसायन और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है, ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनमें Advanta Enterprises Ltd (AEL) में हिस्सेदारी की बिक्री और एक बड़े राइट्स इश्यू की योजना शामिल है.
Advanta में हिस्सेदारी की बिक्री
UPL ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Advanta Enterprises Ltd (AEL) में 12.5% हिस्सेदारी ₹2,950 करोड़ में बेच दी है. इसके खरीदार प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर Alpha Wave Ventures हैं. इसमें ₹844 करोड़ का प्राइमरी इन्वेस्टमेंट है और ₹2,111 करोड़ का सेकेंडरी सेल है. सौदे के बाद AEL में UPL का हिस्सा 74.7% और KKR का हिस्सा, 12.86%, Alpha Wave का हिस्सा 12.44% हो जाएगा. यह सौदा UPL के लिए महत्वपूर्ण फंड जुटाने के साथ-साथ Advanta को आगे बढ़ाने में सहायक होगा.
UPL Rights Issue की घोषणा
UPL ने ₹3,378 करोड़ के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है, जो शेयरधारकों के लिए निवेश का एक अवसर है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
UPL Rights Issue Details:
राइट्स इश्यू का प्राइस: ₹360 प्रति शेयर. (शेयर के मंगलवार के क्लोजिंग भाव 546 से 34% का डिस्काउंट है)
रेशियो: प्रत्येक 8 शेयरों पर 1 शेयर मिलेगा.
रिकॉर्ड डेट: 26 नवंबर 2024.
राइट्स इश्यू ओपनिंग: 5 से 17 दिसंबर 2024.
इस राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपनी पूंजी को मजबूत करने और नए प्रोजेक्ट्स में निवेश करेगी.
अनिल सिंघवी ने आज प्री ओपनिंग में UPL Share Price पर सपोर्ट लेवल ₹520-530 का और हायर लेवल ₹560-568 का दिया था. उन्होंने कहा कि राइट्स इश्यू से शेयरों का डाइलूशन निवेशकों के लिए थोड़ा नकारात्मक हो सकता है. साथ ही, Advanta के सौदे का मूल्य बाजार की अपेक्षा से कम है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी थी कि किसी भी गैप-अप ओपनिंग पर मुनाफा कमाएं और हायर लेवल पर खरीदारी से बचें.
ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
विदेशी ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इसमें खरीदारी की राय दी है. मंगलवार के क्लोजिंग भाव ₹546 के मुकाबले टारगेट प्राइस ₹680 रुपये का दिया है, जोकि 24% का अपसाइड टारगेट है.
04:24 PM IST