मुनाफे से घाटे में आई केमिकल कंपनी, लुढ़क गया Stock; क्या करें निवेशक?
UPL Ltd Q1 Results: कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1592 करोड़ से घटकर 1146 करोड़ पर आया है. कंपनी के मार्जिन में भी बड़ी गिरावट आई है. ये साल-दर-साल आधार पर 12.6% से घटकर 17.8% पर पहुंचा है.
UPL Ltd Q1 Results: केमिकल बिजनेस की मल्टीनेशनल कंपनी UPL Ltd ने शुक्रवार (2 अगस्त) को पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं. UPL Ltd. अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है. खबर आने के बाद शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई. शेयर 5.06% गिरकर 532 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कल ये 560 रुपये पर बंद हुआ था और इसकी ओपनिंग 553 के भाव पर हुई थी.
कैसे रहे UPL के नतीजे?
कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में 102 करोड़ मुनाफे के मुकाबले 527 करोड़ का कंसोलिडेटेड घाटा रहा है. अनुमान 346 करोड़ के घाटे का था. साल-दर-साल आधार पर कंसोलिडेटेड आय 8,963 करोड़ से बढ़कर 9,067 करोड़ रहा है. कंपनी का फाइनेंस कॉस्ट YoY 700 करोड़ से बढ़कर 913 करोड़ पर रहा है.
कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1592 करोड़ से घटकर 1146 करोड़ पर आया है. कंपनी के मार्जिन में भी बड़ी गिरावट आई है. ये साल-दर-साल आधार पर 12.6% से घटकर 17.8% पर पहुंचा है.
शेयर में क्या करें निवेशक?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सराओगी ने कहा कि स्टॉक ने लगातार अंडरपरफॉर्म किया है. अब चार्ट पर 580 का लेवल स्टॉक के लिए चुनौती रहेगा. स्टॉक इस लेवल से गिरा है. यहां इसे रेजिस्टेंस मिलेगा. अगर स्टॉक वापस 580 तक आता है, तो ही इसमें नई खरीदारी करें.
04:26 PM IST