टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
NBCC Order: सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को राजस्थान सरकार से 202 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. जानिए ऑर्डर की डीटेल्स.
NBCC Order: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को राजस्थान सरकार से 202 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर एकता मॉल के निर्माण के लिए मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है. NBCC को पिछले चार दिन में ये दूसरा ऑर्डर मिला है. इससे पहले नवरत्न पीएसयू को 18 नवंबर को ओडिशा में अलग-अलग आश्रम स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के लिए कुल 112 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर निगरानी (ASM LT : Stage 1) में है. साथ ही ये गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
NBCC Order: एकता मॉल के लिए कंपनी देगी कंसलटेंसी सर्विस
NBCC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक नवरत्न पीएसयू को ये ऑर्डर राजस्थान के एकता मॉल के कंस्ट्रक्शन के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट सर्विस देने के लिए मिला है. कंपनी ने बताया कि उसे राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड (RICO) से यह ठेका मिला है. इस ऑर्डर में एकता मॉल के निर्माण का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सलाहाकार सर्विस देगी. कंपनी ने कहा है कि यह ठेका उसके कारोबार के नियमित कामकाज का एक हिस्सा है.
NBCC Order: ओडिशा सरकार से 112 करोड़ रुपए का ऑर्डर
NBCC को इससे पहले ओडिशा में 112 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इसमें बदापाड़ा हाई स्कूल, चित्रकोंडा, मलकानगिरी को हायर सेकेंडरी स्कूल (आर्ट्स स्ट्रीम) में अपग्रेड करने के लिए 22 करोड़ रुपये, महादेईपुट आश्रम स्कूल, कोरापुट, चंदका आश्रम स्कूल, पोट्टांगी, कोरापुट को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सालेपाड़ा पीवीटीजी गर्ल्स एजुकेशन कॉम्प्लेक्स, आश्रम स्कूल, कोम्ना, नुआपाड़ा को हाई स्कूल में अपग्रेड करना 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.धोबेई आश्रम स्कूल, बोडेन, नुआपाड़ा को और बिरिघाट आश्रम स्कूल, खारियार, नुआपाड़ा को हाई स्कूल में अपग्रेड 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
NBCC Share Price: गिरावट के साथ बंद हुआ NBCC का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान NBCC का शेयर 2.16% टूटकर 87.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर 2.25 फीसदी या 2.02 अंकों की गिरावट के साथ 87.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का 52 वीक हाई 139.83 रुपए और 52 वीक लो 42.53 रुपए है. कंपनी के शेयर में इस साल 60.77% तक तेजी दर्ज की जा चुकी है. हालांकि, पिछले छह महीने में ये 11.54% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 95.52% रिटर्न दिया है. NBCC का मार्केट शेयर 23.69 हजार करोड़ रुपए है.
03:09 PM IST