FMCG Stock जो करेगा धमाल, 42% से ज्यादा रिटर्न के लिए BUY की सलाह
FMCG Stocks to BUY: रूरल कंजप्शन हेल्दी है, लेकिन अर्बन कंजप्शन पर दबाव है. ओरल केयर सेगमेंट में ग्रोथ की बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने पर्सनल केयर की दिग्गज कंपनी Colgate India के लिए बड़ा टारगेट दिया है.
Best FMCG Stocks to BUY in 2024.
Best FMCG Stocks to BUY in 2024.
FMCG Stocks to BUY: रिजल्ट सीजन समाप्त हो चुका है और Q2 में एफएमसीजी कंपनियों का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. ओवरऑल अर्बन कंजप्शन धीमा है और रूरल कंजप्शन जोर पकड़ रहा है. ऐसे में जिन कंपनियों का प्रदर्शन रूरल इंडिया पर ज्यादा निर्भर करता है, उनका आउटलुक बेहतर है. इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने रिजल्ट के बाद Colgate के शेयर पर भरोसा जताया है और बड़े टारगेट दिए गए हैं. Colgate India का शेयर इस समय 2690 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Colgate India Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Colgate India के शेयर में BUY की रेटिंग दी है और 3825 रुपए का टारगेट दिया गया है. Q2 रिजल्ट पर गौर करें तो कोलगेट, डाबर और HUL, तीनों कंपनियों ने टूथपेस्ट बिजनेस में अच्छा ग्रोथ दर्ज किया है. कोलगेट ने गम हेल्थ एंड डेंटल केयर सेगमेंट को लेकर विशेष प्लान बनाया है. इस सेगमेंट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड है. फिलहाल ओरल कैटिगरी में गम हेल्थ एंड टूथ व्हाइटनिंग सेगेमेंट का रेवेन्यू शेयर केवल 14% है. लोगों के बिहेवियर में बदलाव देखा जा रहा है. हर 3-4 महीने पर ब्रश बदले जा रहे हैं. अब दिन में दो बार ब्रश करने का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. कोलगेट के लिए यहां बड़ा फायदा होगा.
डेंटल सेगमेंट से ग्रोथ को मिलेगा बूस्टर
कोलगेट ने AI आधारित पर्सनलाइज्ड डेंटल स्क्रीनिंग की सुविधा व्हॉट्सऐप पर शुरू की है. कस्टमर्स ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग की रिपोर्ट व्हॉट्सऐप या QR codes की मदद से एक्सेस कर पाएंगे. इस टेक्नोलॉजी की मदद से कंपनी 80 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स को टैप कर सकती है. 50 हजार से अधिक डेंटिस्ट को कंपनी ने अपने नेटवर्क में जोड़ा है जो FREE डेंटल चेक-अप करेंगे. भारत में 10 में 8 लोगों को कैविटी संबंधी प्रॉब्लम है जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं है. 80% अर्बन केवल एकबार ब्रश करते हैं. 55% रूरल इंडिया टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करता है. ऐसे में इस सेगमेंट में ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं.
Colgate India का ग्रोथ आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये तमाम फैक्टर्स Colgate India के आउटलुक को मजबूत करते हैं. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने कोलगेट के लिए 3825 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में यह शेयर 2690 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्तर से यह टारगेट 42% ज्यादा है. 4 अक्टूबर को स्टॉक ने 3893 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका लाइफ हाई भी है. अभी यह शेयर वहां से 30% करेक्ट हो चुका है. 30 नवंबर 2023 को स्टॉक ने 2158 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क कम है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:10 PM IST