गिरते बाजार में Navratna PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में स्टॉक्स 37% टूटा, रखें नजर
Navratna PSU Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे लखनऊ में मिश्रित उपयोग वाली परियोजना के विकास के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. सोमवार (13 जनवरी) को शेयर 6.55% गिरकर 78.92 रुपये पर बंद हुआ है.
Navratna PSU Stock: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट आई है. गिरावट के बीच सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड (NBCC India Ltd) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) ने बताया कि उसे लखनऊ में मिश्रित उपयोग वाली परियोजना के विकास के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. सोमवार (13 जनवरी) को शेयर 6.55% गिरकर 78.92 रुपये पर बंद हुआ है.
NBCC Order: ₹3,500 करोड़ का ऑर्डर
एनबीसीसी (NBCC) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सरकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम लिमिटेड (Sarkari Awas Nirman Avam Vitt Nigam) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत एनबीसीसी लखनऊ के पूर्वी विहार में 588 एकड़ में मिश्रित भूमि उपयोग विकास के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMC) का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- दिग्गज Infra कंपनी को मिला ₹4787 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा, एनबीसीसी को परियोजना के पहले चरण में 50 एकड़ भूमि पर कब्जा लेने, योजना बनाने, डिजाइन करने और विकास का काम सौंपा गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3,500 करोड़ रुपये है. एनबीसीसी इस परियोजना को ‘डिपॉजिट ऑन वर्क’ के आधार पर पूरा करेगी और परियोजना की वास्तविक लागत पर जीएसटी एवं करों के साथ 10% शुल्क लेगी.
इससे पहले, पिछले साल 27 दिसंबर को नवरत्न कंपनी NBCC को उसे अलग-अलग पार्टी से करीब 368 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसमें IIT Roorkee, Varanasi Development Authority और पावरग्रिड शामिल था.
ये भी पढ़ें- इस Maharatna कंपनी में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की रेटिंग
NBCC Share History: 6 महीने में 37% टूटा स्टॉक्स
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर रिटर्न की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 15% से ज्यादा गिर चुका है. जबकि बीते एक साल में शेयर में 251% का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 200% और 3 साल में 129% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है और 52 वीक लो 56.43 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 21,308.40 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में खरीदें ये 10 स्टॉक्स, 71% तक मिल सकता है रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:34 PM IST