₹200 के इस Navratna PSU Stock में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह, हाई से 35% टूटा स्टॉक
Navratna PSU Stock to BUY: इरेडा एक नवरत्न पीएसयू है जो मुख्य रूप से ग्रीन पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. अपने हाई से यह 35% करेक्टेड है. Q3 रिजल्ट के बाद एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना है.
Best Navratna PSU Stock to BUY.
Best Navratna PSU Stock to BUY.
Midcap Stocks to BUY: शेयर मार्केट में भूचाल आ गया. हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 345 अंक टूटकर 23085 पर बंद हुआ. मिडकैप में तो भयंकर बिकवाली दर्ज की गई. NIFTY MIDCAP 150 इंडेक्स में करीब 4% की गिरावट आई. बाजार का मूड-माहौल पूरी तरह बिगड़ा हुआ है. यह बाजार इन्वेस्टर्स को क्वॉलिटी स्टॉक्स सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मिडकैप कैटिगरी से 3 ऐसे ही स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो को चुना है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है.
IREDA Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने IREDA को चुना है जो 200 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 310 रुपए है और अपने हाई से यह 35% नीचे है. Q3 का रिजल्ट उतना अच्छा नहीं रहा. असेट क्वॉलिटी को लेकर थोड़ी चिंता नजर आई है. एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने के लिए 275 रुपए का टारगेट दिया है जो 38% ज्यादा है. यह कंपनी ग्रीन पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. यह कंपनी सोलर, विंड और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. यह हाइग्रोथ सेक्टर है सरकार का भी इस सेक्टर पर काफी फोकस है. यह एक Navratna PSU है.
Apollo Micro Systems Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Apollo Micro Systems को चुना है. डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का शेयर कमजोर बाजार में भी पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 121 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 147 रुपए का है और अपने हाई से यह 18% नीचे है. 115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 145 रुपए का पोजिशनल टारगेट दिया गया है. यह कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस, एवियोनॉकि्स सेक्टर को कैटर करती है. डिफेंस एंड स्पेस सेक्टर की सभी दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2025
विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
Short Term- Happiest Minds
Positional Term- Apollo Micro Systems
Long Term- IREDA #SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/a6AXNnQP8s
Happiest Minds Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Happiest Minds को चुना है जो आईटी स्पेस से है. इस शेयर में आज 1 फीसदी की तेजी रही और यह 715 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 960 रुपए है और यह अपने हाई से 25% नीचे है. 710 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 755 रुपए का टारगेट दिया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन में कंपनी काम करती है. 250 से अधिक क्लाइंट हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:23 PM IST