गिरते बाजार में 10% भागा ये स्टॉक, कंपनी को मिला ₹7500 का ऑर्डर, 1 साल में दिया 218% रिटर्न
JBM Auto Share Price: शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी JBM Ecolife Mobility Pvt को L1 घोषित किया गया है और इलेक्ट्रिक बस ऑर्डर के लिए टेंडर मिली है.
(Image- JBM Auto)
(Image- JBM Auto)
JBM Auto Share Price: शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. टूटते बाजार में ऑटो कम्पोनेंट्स और इक्विपमेंट कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयर में 10 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी के शेयर में ये तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी JBM Ecolife Mobility Pvt को L1 घोषित किया गया है और इलेक्ट्रिक बस ऑर्डर के लिए टेंडर मिली है. शेयर (JBM Auto Share Price) 6.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1906 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
JBM Auto Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी को पीएम-ईबस सेवा योजना (PM-eBus Sewa Scheme) के तहत 1,390 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद, सप्लाई, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्टिंग पर एलायड इलेक्ट्रिक और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए बस ऑपरेटर घोषित किया गया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹7500 करोड़ है. इस कॉन्ट्रैक्ट को अगले 12 से 18 महीनों में पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को मिले 4 बड़े ऑर्डर, मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
वहीं, जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने 500 से अधिक एनर्जी इफिशिएंट इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए जेबीएम ऑटो के साथ साझेदारी की है. सरकार ने पिछले साल अगस्त में पीएम-ईबस सेवा योजना की घोषणा की थी. इसके तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बस की आपूर्ति की जाएगी. इसके तहत उन शहरों को वरीयता दी जाएगी, जहां संगठित बस सेवा नहीं है.
JBM Auto Share Price History
गिरते बाजार में जेबीएम ऑटो का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में 11 फीसदी बढ़ा है. जबकि 1 महीने में 17 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, इस साल अब तक स्टॉक 22 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक ने 42 फीसदी, 6 महीने में 33 फीसदी और एक साल में 218 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 2 साल में इसमें 330 फीसदी और 3 साल में 1050 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana को बंपर रिस्पॉन्स, Tata Power समेत ये 3 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:55 PM IST