मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज Paatal Lok 2 का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगा दूसरा सीजन
मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज पाताल लोक-2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी अपने सहयोगी इमरान अंसारी के साथ एक अनजान इलाके में जाते दिखाई दिए. शो का पहला सीजन राजधानी दिल्ली पर आधारित था, जबकि नया सीजन नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
Paatal Lok Season 2 Trailer: मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज 'पाताल लोक' के अपकमिंग सीजन का ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में मेकर्स ने लॉन्च कर दिया. दूसरे सीजन के ट्रेलर में हाथी राम चौधरी गायब हुए प्रवासी मजदूरों की खोज करते नजर आए. ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी अपने सहयोगी इमरान अंसारी के साथ एक अनजान इलाके में जाते दिखाई दिए. शो का पहला सीजन राजधानी दिल्ली पर आधारित था, जबकि नया सीजन नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
इस दिन रिलीज होगा दूसरा सीजन
बता दें कि पाताल लोक के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये सीरीज कोविड के समय में 15 मई 2020 को रिलीज हुई थी. अब करीब चार साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगा. आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
बुराइयों से लड़ते दिखे हाथीराम चौधरी
ट्रेलर में हाथी राम चौधरी और इमरान सच्चाई की खोज में सिस्टम की गलत ताकतों और सामाजिक बुराइयों से लड़ते नजर आए. नया सीजन प्रवासी मजदूर के लापता होने की जांच पर आधारित है और एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा है. नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग अपनी भूमिका को फिर से निभाते दिखाई देंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शो को लेकर ये बोले जयदीप अहलावत
शो के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत ने कहा, 'पाताल लोक' का पहला सीजन मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ और इसे फैंस से मिले प्यार ने मुझे काफी उत्साहित किया. उन्होंने आगे कहा, हाथी राम चौधरी सिर्फ एक किरदार नहीं था, ये समाज और मानवता की जटिलताओं को दर्शाता एक आईना बन गया, जिसने दुनिया भर के लाखों फैंस के दिलों को छू लिया. अहलावत ने आगे बताया, 'सीजन 2' में हम देखेंगे कि हाथी राम का कमजोर पक्ष भी सामने आता है क्योंकि वो नई परिस्थितियों, नैतिक दुविधाओं और अपनी खुद की परछाइयों से लड़ता है. नया सीजन ज्यादा गहरा, कठोर और मानवीय जटिलताओं से भरा है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा.
दूसरे सीजन में होगी नए किरदारों की एंट्री
उन्होंने पाताल लोक के टीजर और पोस्टर को लेकर कहा, सीरीज के पोस्टर और टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच जिज्ञासा जगा दी है और मैं दर्शकों को रोमांच का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं और इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे नए किरदारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी. सीरीज का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स ने यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से किया है. वहीं, इस सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है. क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी को सुदीप शर्मा ने लिखा और वही कार्यकारी निर्माता भी हैं.
04:08 PM IST