द फैमिली मैन और फर्जी तक रूकने वाले नहीं हैं Raj & DK, ये बड़े प्रोजेक्ट्स हैं रिलीज के लिए तैयार
Raj & DK Upcoming Web Series: द फैमिली मैन और फर्जी जैसी वेब सीरीज बनाने के बार राज एंड डीके के कुछ और वेब सीरीज बन के तैयार हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Raj & DK Upcoming Web Series: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर एक वेब सीरीज Farzi रिलीज हुई है. इस सीरीज के साथ शाहिद कपूर ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है. सीरीज में उनके साथ विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना और अमोल पालेकर जैसे सितारे भी हैं. इसे बनाया है The Family Man से पूरे देश में चर्चा में आए राज एंड डीके ने. द फैमिली मैन के जैसे ही फर्जी को भी लोगों ने बहुत पसंद किया है. लेकिन आपको बता दें कि राज एंड डीके अभी एक के बाद एक कई सारे प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के (Raj Nidimoru and Krishna D.K) के नाम से मशहूर Raj & DK की जोड़ी ने शोर इन दी सिटी, गो गोवा गॉन, हैप्पी एंडिंग, ए जेंटलमैन, स्त्री, सिनेमा बंडी और अनपॉज्ड जैसी फिल्मों को बनाया है. लेकिन 2019 में आई उनकी द फैमिली मैन ने लोगों को दीवाना बना दिया. इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों को को ही लोगों ने बहुत पसंद किया है. आइए जानते हैं राज एंड डीके और किन प्रोजक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
गुलकंद टेल्स (Gulkanda Tales)
राज एंड डीके वेब सीरीज के दुनिया के कालीन भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ गुलकंद टेल्स (Gulkanda Tales) लेकर आ रहे हैं. यह इस साल के अंत तक Amazon Prime पर रिलीज हो सकती है. 'गुलकंद टेल्स' में पत्रलेखा और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं.
गंस एंड गुलाब्ज़ (Guns & Gulabs)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Raj & DK राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया जैसे सितारों के साथ एक एक्शन कॉमेडी थ्रिलर गंस एंड गुलाब्ज़ (Guns & Gulabs) लेकर आ रहे हैं. यह शो नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. यह शो कुछ ऐसे 'मिसफिट' लोगों के बारे में है, जो अपराध की दुनिया में फंस जाते हैं.
कब आएगा फैमिली मैन का सीजन 3?
द फैमिली मैन (The Family Man) के दोनों सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इसके तीसरा सीजन कोरोना महामारी के आसपास रखा गया है. इस शो में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) जासूस श्रीकांत तिवारी के किरदार में सबको चौंका दिया. सीरीज इसी साल किसी समय रिलीज हो सकती है.
सिटाडेल (Citadel)
इन सीरीज के अलावा राज एंड डीके ग्लोबल फ्रेंचाइजी सिटाडेल (Citadel) के हिंदी रीमेक पर भी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें वरुण धवन और सामंथा मुख्य किरदार में होंगे. हालांकि इसे लेकर अभी बहुत जानकारी सामने नहीं आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:35 PM IST