Q2 Results: डीमार्ट ने जारी किया रिजल्ट, Q2 में मुनाफा 5.8% बढ़कर ₹659.58 करोड़, आय 14.4% बढ़ी
DMart Q2 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी आई है, जबकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 14.41 फीसदी बढ़ा है.
DMart Q2 Results: रिटेल सुपरमार्केट ब्रांड डीमार्ट (DMart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी आई है, जबकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 14.41 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार को शेयर (11 अक्टूबर) 0.74 फीसदी गिरकर 4572.35 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी है.
DMart Q2 Results: कैसे रहे नतीजे?
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में डीमार्ट का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.8 फीसदी बढ़कर 659.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक पहले समान तिमाही में मुनाफा 623.35 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी की आय 14.4 फीसदी चढ़कर 14,444.40 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल समान तिमाही में आय 12,624.37 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 152% रिटर्न देने वाली केमिकल कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, फोकस में रहेगा Stock
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 1,094 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,005 करोड़ रुपये था. EBIDTA मार्जिन 7.6% हो गया, जो एक साल पहले 8% था. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 2 साल और उससे पुराने स्टोर के लिए समान रेवेन्यू ग्रोथ 7.4% थी. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में स्टोर के समान समूह के लिए समान रेवेन्यू ग्रोथ 5.5% थी. Q2FY25 के लिए फर्म की बेसिक अर्निंग्स पर शेयर (EPS) Q2FY24 के लिए ₹10.12 की तुलना में ₹10.92 रही.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी की ऑपरेशनल एक्टिविटीज से नेट कैश फ्लो 13.87 फीसदी बढ़कर ₹2,332.87 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,048.66 करोड़ था.
कुल 377 स्टोर
कंपनी के मुताबिक, हाइपरमार्केट चेन ब्रांड डीमार्ट, जिसने वर्ष 2002 में मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था, अब महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, एनसीआर, छत्तीसगढ़ और दमन में 15.8 मिलियन वर्ग फुट के रिटेल बिजनेल एरिया के साथ 377 ऑपरेटिंग स्टोर संचालित करता है. BSE पर DMart का मार्केट कैप 2,97,537.93 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 6 नए स्टोर खोले हैं. जबकि अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान 12 स्टोर खोले गए.
03:47 PM IST