D-Mart: एक झटके में प्रमोटर्स के हजारों करोड़ डूबे, 9% टूटा Damani Portfolio का शेयर; आगे क्या करें?
DMart Share Price: Avenue Supermart के शेयर सोमवार (14 अक्टूबर) को धड़ाधड़ गिरते हुए दिखाई दिए. बाजार खुलते ही शेयर 9% तक गिर गया. शेयर 4,572 की पिछली क्लोजिंग के बदले 4,247 रुपये पर खुला था और 4143 के इंट्राडे लो पर पहुंचा था.
DMart Share Price: रिटेल चेन कंपनियों में जाना-माना नाम DMart यानी Avenue Supermart के शेयर सोमवार (14 अक्टूबर) को धड़ाधड़ गिरते हुए दिखाई दिए. बाजार खुलते ही शेयर 9% तक गिर गया. शेयर 4,572 की पिछली क्लोजिंग के बदले 4,247 रुपये पर खुला था और 4143 के इंट्राडे लो पर पहुंचा था. राधाकृष्ण दमानी की हिस्सेदारी वाले इस शेयर में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग भी 20,000 करोड़ से ज्यादा गिर गई. और ये सब हुआ कंपनी के FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे आने पर. कंपनी ने इस वीकेंड पर अपने Q2 Results जारी किए थे, जिसका असर आज स्टॉक की चाल पर दिखा.
क्यों गिरा DMart का शेयर, कैसे थे नतीजे?
DMart के नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं. बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं. ब्रोकरेजेज ने EPS का टारगेट 5% से घटा दिया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार खुलने के पहले कहा था कि स्टॉक 7% तक गिर सकता है. स्टॉक में इससे ज्यादा बिकवाली आई है.
दरअसल, डी-मार्ट को ऑनलाइन और क्विक कॉमर्स में ग्रोथ से बिजनेस पर झटका लगा है. कंपनी का रेवेन्यू 14% बढ़कर 14444.5 करोड़ पर रहा है. मार्जिन 8% के मुकाबले 7.6% पर रहा है. कंपनी का PAT (Profit after Tax) भी 6% चढ़कर 659 करोड़ पर रहा है. अनुमान 673 करोड़ से रहा है.
DMART- BULL VS BEAR
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
तेजी के तर्क
- कंपनी के ग्रॉस प्रॉफिट में सुधार आया है. कंपनी प्राइवेट ब्रांड्स और जनरल मर्चेंडाइस की बिक्री से कॉम्पटिशन में रहने के लिए ऑनलाइन बिजनेस पर भी फोकस कर रही है.
- Dmart विस्तार करने के लिए तैयार है. और वित्त वर्ष-25 तक EBIDTA breakeven होने की उम्मीद है
- स्टोर विस्तार से आएगी ग्रोथ
- क़र्ज़ मुक्त कंपनी, FII और DII की होल्डिंग मजबूत, ATH से स्टॉक में गिरावट जिसके चलते वैल्युएशन भी घटा
- ब्रोकरेज हाउस Macquarie DMART (Avenue Supermarts) पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है और 5,600 का टारगेट प्राइस रखा है.
मंदी के तर्क
- ग्रोथ की रफ़्तार हुई धीमी
- ऑनलाइन प्लेयर्स से कंपनी को बहुत ज्यादा कॉम्पटिशन मिल रहा है. अभी भी breakeven नहीं हुआ
- पूर्व-कोविड से ग्रोथ धीमी, स्टोर जोड़ने की ग्रोथ भी धीमी
- पूरी रिकवरी अभी भी दूर, महेंगे वैल्यूएशन
- Morgan Stanley ने Avenue Supermarts को डबल डाउनग्रेड करके रेटिंग को Overweight से Underweight कर दिया है. वहीं, टारगेट प्राइस को 3,702 से घटाकर 5,769 कर दिया है.
12:21 PM IST