Stock Market: DMart ने जारी किए Q3 रिजल्ट, क्या है ग्लोबल ऐनालिस्ट की राय?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Jan 13, 2025 02:24 PM IST
वीकेंड में एवेन्यू सुपरमार्ट ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट की इस स्टॉक पर अलग-अलग राय है. ज्यादातर ऐनालिस्ट ने अपने टारगेट और रेटिंग घटाई है. Bernstein ने इस स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन रखा है.