IPO खुलते ही झपटे निवेशक, चंद घंटों में पूरा भरा; अनिल सिंघवी ने कहा- दोगुना होगा शेयर
DAM Capital IPO: DAM Capital IPO को दोपहर 01:20 तक 1.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कुल 2,08,04,632 शेयरों के मुकाबले 2,81,98,279 शेयरों पर बोली आई थी.
DAM Capital IPO: इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी DAM Capital Advisors का शेयर बाजार में आईपीओ खुला है. गुरुवार को इसका पहला दिन है और आईपीओ खुलते ही पूरा भर गया है. दोपहर 1 बजे से पहले इस आईपीओ 1.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 269-283 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में खास बातें और आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
DAM Capital IPO Subscription Status
DAM Capital IPO को दोपहर 01:20 तक 1.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कुल 2,08,04,632 शेयरों के मुकाबले 2,81,98,279 शेयरों पर बोली आई थी. रिटेल कैटेगरी में इसे 2.10 गुना बार सब्सक्राइब कर लिया गया था. वहीं, इंप्लॉईज कैटेगरी में ये 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशक इसे 1.41 गुना सब्सक्राइब कर चुके थे. वहीं, क्वॉलिफाइड संस्थागत निवेशकों की ओर से अभी सब्सक्रिप्शन नहीं आया था.
DAM Capital IPO Details
मुंबई स्थित डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स इक्विटी कैपिटल बाजार, विलय और अधिग्रहण, प्राइवेट इक्विटी (पीई) और वित्तीय सलाह देने वाली फर्म है. इन्वेस्टमेंट बैंक का ये आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर को खुला रहेगा. आईपीओ के तहत 840.25 करोड़ रुपये मूल्य के 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है. इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. यानी ये पूरी तरह से Offer for Sale आधारित आईपीओ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओएफएस के दौरान प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया अपने शेयरों को बिक्री के लिए रख रहे हैं. पूरा आईपीओ ओएफएस पर आधारित होने से इससे होने वाली सारी आय कंपनी के बजाय सीधे विक्रेता शेयरधारकों के पास जाएगी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर खरीद होने पर डीएएम कैपिटल का बाजार पूंजीकरण 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है.
DAM Capital IPO में अप्लाई करें या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है साथ ही उन्होंने कहा कि शेयर अगले 2-3 साल में दोगुना भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं. इनका दमदार फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. कम जोखिम वाला डायवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल है. साथ कंपनी के पास कैश फ्लो अच्छा है, और ये कर्ज मुक्त कंपनी है.
हालांकि, इनके लिए कुछ निगेटिव पॉइंट हो सकते हैं, जैसेकि इनका कारोबार ज्यादातर कैपिटल मार्केट की तेजी पर निर्भर करता है. साथ ही ये पूरा इशू OFS बेस्ड है, फ्रेश शेयर जारी नहीं किए गए हैं.
01:48 PM IST