जानिए कौन हैं Nikhil Kamath, जिनके पॉडकास्ट का हिस्सा बने PM Modi, चलाते हैं फेसम ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म Zerodha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ पॉडकास्ट को लेकर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) चर्चा में बने हुए हैं. कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक हैं और फोर्ब्स की 2024 की वर्ल्ड बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 3.1 अरब डॉलर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ पॉडकास्ट को लेकर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) चर्चा में बने हुए हैं. कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक हैं और फोर्ब्स की 2024 की वर्ल्ड बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 3.1 अरब डॉलर है.
निखिल कामथ ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर जॉब से की थी. इसके साथ ही उन्होंने साइड बिजनेस के तौर पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2006 में कामथ सब-ब्रोकर बन गए थे. फिर उन्होंने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म जीरोधा की शुरुआत की थी.
जीरोधा के साथ कामथ ने डिस्काउंट ब्रोकरेज मॉडल पेश करके भारत के ब्रोकरेज बाजार में हलचल मचा दी. इस मॉडल के तहत निवेशकों और ट्रेडर्स को पारंपरिक ब्रोकर्स के मुकाबले कम ब्रोकरेज देनी पड़ती थी. बेंगलुरु स्थित जीरोधा के करीब 10 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जो इसे देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक बनाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च 2023 में कामथ ने 'डब्लूटीएफ इज विथ निखिल कामथ' और बाद में 'पीपुल बाय डब्ल्यूटीएफ' नाम के शीर्षक से पॉडकास्ट होस्ट करना शुरू किया. अब तक उन्होंने स्टार्टअप, रिटेल, ई-कॉमर्स और फिनटेक सेक्टरों के दिग्गजों के साथ 26 वीडियो बनाए हैं. इसमें किरण मजूमदार शॉ, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला और सुनील शेट्टी आदि के नाम शामिल हैं. उनका लेटेस्ट एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.
इस एपिसोड के दो-मिनट के ट्रेलर वीडियो में कामथ कह रहे हैं कि मैं यहां आपके सामने बैठकर बात कर रहा हूं और नर्वस महसूस कर रहा हूं. यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया."
इससे पहले कामथ ने कहा था कि उन्होंने पॉडकास्ट बनाना इसलिए शुरू किया क्योंकि इससे उन्हें उन उद्योगों के बारे में जानकारी मिलती है, जिनमें वे निवेश करना चाहते हैं. जून 2023 में उन्होंने 'द गिविंग प्लेज' पर हस्ताक्षर करके अपनी संपत्ति का 50 प्रतिशत जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे परोपकारी कार्यों के लिए दान करने का वायदा किया था.
09:53 AM IST