Week Ahead: तिमाही नतीजे, महंगाई के आंकड़ों और FII के रुख से तय होगी बाजार की चाल, इन पर रहेगी निवेशकों की नजर
Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे, थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े, कच्चे तेल की कीमत और वैश्विक व घरेलू आर्थिक डेटा का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है.
Market Outlook: बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी 573 अंक या 2.39% गिरकर 23,431 और सेंसेक्स 1,844 अंक या 2.33% गिरकर 77,378 पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक निफ्टी पर भारी दबाव देखा गया और 2,254 अंक या 4.42% गिरकर 48,734 पर बंद हुआ. इसके अलावा गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप शेयरों में देखा गया और पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में करीब 6% की गिरावट हुई है. भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे, थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े, कच्चे तेल की कीमत और वैश्विक व घरेलू आर्थिक डेटा का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है.
अगले हफ्ते इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अगले हफ्ते इन्फोसिस (Infosy), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life), सीएट, एसबीआई लाइफ (SBI Life), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), विप्रो (Wipro) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा अक्टूबर से दिसंबर अवधि के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे। वहीं, 13 जनवरी को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 14% टूटा ये Defence Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो; ₹535 तक जाएगा भाव
FII का सेंटीमेंट निगेटिव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का सेंटीमेंट लगातार नकारात्मक बना हुआ है और पिछले हफ्ते एफआईआई ने शेयर बाजार में 16,854 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. वहीं, डीआईआई द्वारा 21,682 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
23,200 से लेकर 23,300 निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि निफ्टी में बीते हफ्ते 573 अंक की गिरावट हुई है और यह अपने 21 दिनों के मूविंग एवरेज के नीचे चला गया है और 23,200 से लेकर 23,300 निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो निफ्टी 22,900 का स्तर भी छू सकता है. वहीं, तेजी की स्थिति में 23,850 और 24,200 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा.
ये भी पढ़ें- ₹9100 तक जाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, सालभर में दिया 156% रिटर्न
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा कि बैंक निफ्टी (Bank Nifty) अपने मजबूत सपोर्ट लेवल के नीचे चला गया है. 48,600 एक सपोर्ट है. अगर यह इसके भी नीचे फिसलता है तो 47,200 तक जा सकता है. 49,200 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 10 दमदार स्टॉक्स, 49% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
(इनपुट IANS)
12:39 PM IST