खेती की इस तकनीक ने किसान की बदली किस्मत, एक साल में कमाया ₹10 लाख का मुनाफा
Success Story: उन्नत तरीकों से खेती-किसानी में मुनाफा ही मुनाफा है. किसान ने एएक हेक्टेयर में लहसुन की फसल से ही 10 लाख रुपये का नेट मुनाफा कमा लिया.
Success Story: सोच बड़ी होनी चाहिए. रास्ते अपने आप मिलते चले जाते हैं. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. मध्य प्रदेश के किसान रघुवीर सिंह ने पुरानी खेती-बाड़ी में कुछ नया करने की सोची. पहले कुछ संकोच भी हुआ कि अगर नए तरीके से खेती सफल न हुई, तो परिवार कैसे पालेंगे. लेकिन रघुवीर ने जोखिम उठाया और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति (Sprinkler Irrigation) से खेती करने लगे.
लहसुन की फसल से लाखों का मुनाफा
नई सोच, नया सबेरा लेकर आती है. उनको भी अपनी प्रगतिशीलता का फायदा मिला. उन्होंने स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से एक हेक्टेयर में लहसुन की खेती (Garlic Farming) की. मात्र एक हेक्टेयर में लहसुन की फसल से ही रघुवीर सिंह को 10 लाख रुपये का नेट मुनाफा हुआ. पानी की बचत हुई, सो अलग.
ये भी पढ़ें- 2 महीने में होगी बंपर कमाई, इस महीने करें बेल वाली सब्जियों की उन्नत किस्मों की बिजाई, जानें तरीका
स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली ने बदली किस्मत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, फसल मुनाफे की यह कहानी नीमच जिले की है. रघुवीर सिंह एक साधारण किसान हैं. नीमच के समीप आंवलीखेडा गांव में रहते हैं. गांव के अन्य किसानों की तरह पहले वे भी पुराने तौर-तरीकों से खेती करते थे. पर अब उन्होंने खेती-बाड़ी के पुराने तरीकों को त्याग दिया है. नई सोच अपनाकर वे स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली (Sprinkler Irrigation System) से खेती करके और किसानों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं.
51 हजार रुपये की मिली सब्सिडी
वर्ष 2022-23 में रघुवीर सिंह ने मिनी स्प्रिंकलर प्लांट के लिये उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया. 'पर ड्राप-मोर क्राप' योजना के तहत उद्यानिकी विभाग ने रघुवीर सिंह को 51,000 का अनुदान दिया और उसके खेत में स्प्रिंकलर प्लांट स्थापित कराने में मदद भी की. स्प्रिंकलर लगाने के बाद रघुवीर को तीन तरह से बचत होने लगी. पानी बचने लगा. सिंचाई के लिए मजदूर भी नहीं लगाने पड़े, इससे पैसों की बचत हुई.
ये भी पढ़ें- Success Story: किसान ने सरकारी मदद से शुरू किया ये बिजनेस, अब सालाना कमा रहा ₹5 लाख से ज्यादा
10 लाख रुपये का नेट मुनाफा
लहसुन की फसल में कीट प्रकोप की भी रोकथाम हो गई. साथ ही लहसुन की क्वालिटी भी अच्छी हुई.बड़े आकार का लहसुन उत्पादन देखकर रघुवीर खुश हो गये. एक हेक्टेयर में 130 क्विंटल लहसुन हुआ. नीमच मंडी में ले जाकर बेचने पर रघुवीर को कुल 13 लाख रुपये मिले. फसल लागत घटाने पर रघुवीर को 10 लाख रुपये नेट मुनाफा हुआ. रघुवीर के मुनाफे से प्रेरित होकर अब दूसरे किसान भी 'स्प्रिंकलर से सिंचाई पद्धति' से जुड़ने लगे हैं. कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने में यह पद्धति वाकई कारगर साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: कुछ भी कर लें लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नही?
02:43 PM IST