'मुझे एक भी रुपये का नुकसान हुआ तो मैं तुम्हें कोर्ट में घसीटूंगा', जानिए जीरोधा के कामत भाइयों को किसने धमकाया
सोमवार को भी जीरोधा में कुछ समस्याएं आईं, जिसके बाद एक यूजर ने गुस्से में जीरोधा भाइयों (Nithin Kamath & Nikhil Kamath) को कोर्ट तक घसीटने की धमकी भी दे डाली. इसका उस यूजर ने एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर डाला.
ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) पिछले कुछ महीनों से यूजर्स के निशाने पर है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम आ चुकी हैं और इसके चलते यूजर्स परेशान हो रहे हैं. सोमवार को भी जीरोधा में कुछ समस्याएं आईं, जिसके बाद एक यूजर ने गुस्से में जीरोधा भाइयों (Nithin Kamath & Nikhil Kamath) को कोर्ट तक घसीटने की धमकी भी दे डाली. इसका उस यूजर ने एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर डाला.
यूजर के वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे ऑर्डर प्लेस करने में दिक्कत आई, जिससे उसे कुछ नुकसान झेलना पड़ा. इससे परेशान यूजर ने धमकाने के अंदाज में कामत भाइयों को यह तक बोल दिया कि अगर नुकसान होता है तो इसके लिए उन्हें कोर्ट में घसीटा जाएगा.
#zerodha stuck. My orders not getting executed. Will take you to court if I lose any single penny pic.twitter.com/oSy17lg32H
— Rashshad Rasheed (@rashshadrasheed) July 8, 2024
पहली बार नहीं हुआ है ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब जीरोधा के ऐप पर टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही हैं. पिछले महीने 3 जून को भी एक बड़ी दिक्कत आई थी. 3 जून को मार्केट रेकॉर्ड हाई पर खुले थे, लेकिन जीरोधा पर टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से कई यूजर्स को नुकसान झेलना पड़ा था. उससे पहले भी कई बार जीरोधा के ऐप पर दिक्कतें देखने को मिली हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
जीरोधा से नाराज एक यूजर ने कहा कि उसे जीरोधा की वजह से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. उस यूजर ने भी कोर्ट जाने की धमकी दी. कई यूजर्स ने कहा कि जीरोधा की सर्विस बहुत ही खराब है, जिसके चलते वह अब ब्रोकर ही बदलने की सोच रहे हैं.
क्या कहना है जीरोधा का?
जीरोधा ने दिक्कत आने के कुछ ही समय बाद उसे ठीक कर दिया और लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी. हालांकि, यहां एक बड़ा सवाल ये जरूर है कि जिसे नुकसान हुआ है, उसका क्या? जीरोधा के ऐप पर दिक्कतें आने की वजह से बहुत से लोग कंपनी को छोड़कर उससे दूर होने की तैयारी में हैं.
12:54 PM IST