Nithin Kamath ने बताया क्यों रिजेक्ट होते हैं Insurance Claim, ये 6 वजहें सबको होनी चाहिए पता
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 10, 2024 04:39 PM IST
बीमा पॉलिसी को समझना कभी-कभी एक मुश्किल काम हो सकता है, खासकर जब क्लेम रिजेक्ट हो जाए. Zerodha के CEO नितिन कामत ने हाल ही में क्लेम रिजेक्ट होने की वजहों पर बात की है. उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी बीमा पॉलिसी की शर्तों, नियमों और एक्सक्लूज़न को पूरी तरह से नहीं समझते, जिसके कारण क्लेम रिजेक्ट हो जाते हैं. आइए जानते हैं नितिन कामत के अनुसार किन वजहों से रिजेक्ट हो सकता है आपका क्लेम.
1/6
1- वेटिंग पीरियड
2/6
2- नॉन कवरेज
TRENDING NOW
3/6
3- धोखाधड़ी वाले क्लेम
4/6
4- ब्लैकलिस्टेड अस्पताल
5/6
5- अनावश्यक अस्पताल में भर्ती
6/6