एयरपोर्ट पर चाय-पानी और नाश्ता नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, सरकार कर रही इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी
अगर आप भी हवाई यात्राएं करते हैं तो अब एयरपोर्ट पहुंच कर चाय पीना जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. आने वाले दिनों में एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी चल रही है.
अगर आप भी हवाई यात्राएं करते हैं तो अब एयरपोर्ट पहुंच कर चाय पीना जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. आने वाले दिनों में एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी चल रही है. इन इकोनॉमी जोन में किफायदी दर पर चाय, पानी, नाश्ता आदि मिलेगा. हालांकि, इसमें रेस्टोरेंट की तरह बैठकर आराम से खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होगी.
इन इकोनॉमी जोन में आप ठीक उसी तरह काउंटर से खाना ले सकेंगे, जिस तरह आप मॉल्स के फूड जोन में जाकर खाना लेते हैं. हालांकि, मॉल्स में खाना लेने के बाद आप वहां बैठकर खाने के मजा ले पाते हैं, जो एयरपोर्ट पर नहीं हो पाएगा. तैयारी इस बात की भी चल रही है कि लोगों को खाना पैक कर के साथ ले जाने की On The Go सुविधा भी मिले.
एयरपोर्ट्स पर महंगे खान-पान से लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. यही वजह है कि कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत की थी. नागर विमानन मंत्री ने कई दौर की बैठकों के बाद इसको लेकर काम शुरू करने पर सर्वसम्मति बनाई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AAI और एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले अन्य फूड आउटलेट्स के साथ ही नई एजेंसियों से भी चर्चा कर ऐसे ज़ोन बनाने और संचालित करने की शुरुआत होगी. पहले नए बन रहे एयरपोर्ट्स पर ऐसे ज़ोन डिजाइन किए जाएंगे.आगे अन्य हवाई अड्डों पर ऐसे Eco Zone के लिए जगह का चुनाव कर खाली करवा करे इसे डेवलप किए जाने की तैयारी है.
09:00 AM IST