एयरलाइन में बम होने की झूठी खबरों पर नागर विमानन मंत्री ने जताई चिंता, एक नाबालिग की हो चुकी है गिरफ्तारी
पिछले दिनों में एक के बाद एक एयरलाइन में बम होने की खबरों पर नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बयान देते हुए चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि एयरलाइंस को टारगेट करते हुए ऐसे झूठे कॉल चिंताजनक हैं.
पिछले दिनों में एक के बाद एक एयरलाइन में बम होने की खबरों पर नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बयान देते हुए चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि एयरलाइंस को टारगेट करते हुए ऐसे झूठे कॉल चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि एविएशन क्षेत्र की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और ऐसे फर्जी कॉलर्स पर कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
इसे लेकर ही 14 अक्टूबर को एक उच्च स्तरीय बैठक की गई थी. हर गतिविधि की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और कानूनी एजेंसियां मामलों को गंभीरता से जांच कर रही हैं. मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग को धमकी भरी कॉल मामले में हिरासत में भी लिया है. एयरलाइंस ऑपरेशंस के सुरक्षित संचालन को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ऐसी शरारती और गैरकानूनी हरकतें गंभीर चिंता का विषय
नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, "मैं भारतीय एयरलाइनों को निशाना बनाकर हाल ही में की गई विध्वंसकारी गतिविधियों से बहुत चिंतित हूँ. इससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन प्रभावित हो रहे हैं. इस तरह की शरारती और गैरकानूनी हरकतें गंभीर चिंता का विषय हैं और मैं हमारे विमानन क्षेत्र की सुरक्षा, संरक्षा और परिचालन अखंडता से समझौता करने के किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "इसके जवाब में मैंने 14 अक्टूबर को एक उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता की थी. उसमें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. मैं स्थिति पर नियमित रूप से नज़र रख रहा हूं और हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियां सभी मामलों को सक्रियता से आगे बढ़ा रही हैं."
बम की धमकी देने वाले एक नाबालिग की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले पर अपडेट देते हुए उन्होंने आगे कहा, "मुंबई पुलिस ने 3 विमानों को निशाना बनाकर बम की धमकी देने के लिए ज़िम्मेदार एक नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. व्यवधान के लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी. मैं यात्रियों और उद्योग भागीदारों सहित सभी हितधारकों को आश्वस्त करता हूं कि परिचालन को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हम सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और वैश्विक सुरक्षा एजेंसियों के साथ निर्बाध समन्वय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यात्रियों की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है."
08:33 PM IST