Air India, IndiGo, SpiceJet या Akasa... कौन सी फ्लाइट कैंसिल करने पर लगता है कितना चार्ज
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Oct 25, 2024 01:41 PM IST
Flight ticket cancellation charges: फ्लाइट टिकट की बुकिंग तो करा ली है लेकिन अंतिम समय में आपका प्लान कैंसिल हो गया. अब अगर आप परेशान हैं कि टिकट कैंसिल कराने पर आपको कितना रिफंड मिलने वाला है, तो आइए आपको बताते हैं कि एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट की फ्लाइट कैंसिल कराने पर आपको कितना रिफंड मिलने वाला है.
1/9
Air India Flight Cancellation Charge
एयर इंडिया की फ्लाइट में इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी, बिजनेस या फर्स्ट केबिन में फ्लाइट कैंसिलेशन चार्जेस अलग-अलग है. इकोनॉमी के वैल्यू में फ्लाइट कैंसिलेशन चार्ज फ्लैट 4000 रुपये है. फ्लैक्स में ये चार्ज 1000 रुपये है, जबकि क्लासिक में जर्नी डेट से 3 दिन से पहले तक फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने पर 2000 रुपये और 0-3 दिन के बीच फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने पर 3500 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना होता है.
2/9
Air India Flight Cancellation Charge
TRENDING NOW
3/9
Air India Flight Cancellation Charge
4/9
IndiGo Flight Cancellation Charge
5/9
IndiGo Flight Cancellation Charge
6/9
Akasa Air Flight Cancellation Charge
7/9
Akasa Air Flight Cancellation Charge
8/9
SpiceJet Flight Cancellation Charge
9/9