आज फिर 80 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 11 दिन में कैंसिल हो चुकी हैं 250 से अधिक फ्लाइट्स
Bomb Hoax Threats: भारतीय एयरलाइन कंपनियों को मिल रही बम की धमकियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को भी तकरीबन 80 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
Bomb Hoax Threats: भारतीय एयरलाइन कंपनियों को मिल रही बम की धमकियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को भी तकरीबन 80 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसमें एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और अकासा एयर जैसे सभी विमान कंपनियां शामिल हैं. इंडिगो के 20 और अकासा एयर के 14 विमानों को आज ऐसी धमकी मिल चुकी है. पिछले 11 दिन में बम ब्लास्ट की लगभग 250 से अधिक धमकियां आ चुकी हैं.
हर स्थिति पर कड़ी नजर : अकासा एयर
एक प्रेस नोट में इंडिगो ने बताया कि उसकी कई सारी उड़ानों पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली हैं. अकासा एयर (Akasa Air) ने बताया कि उसकी भी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को उड़ान भरने वाली थीं.
एयरलाइन कंपनी ने बताया कि अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम पर हर स्थिति पर नजर रख रही है. इसके साथ ही सिक्योरिटी और रेगुलेटर के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है.
एविएशन मिनिस्ट्री बनाएगी कड़े नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विमानों को लेकर आ रहे बम धमाकों की झूठी धमकियों को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री कड़े कदम उठाने वाली है. इन घटनाओं को लेकर मंत्रालय बहुत जल्द सख्त नियम ला सकती है, जिसमें दोषियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है.
04:57 PM IST