मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
Ashoka Buildcon Order:मिड कैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोक बिल्डकॉन को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 1055 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर दमदार तेजी के साथ बंद हुआ था.
Ashoka Buildcon Order: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 1055 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी एयरपोर्ट पर एलिवेटेड वेस्टर्न क्रॉसफील्ड टैक्सीवे, एप्रन और दूसरे जरूरी काम करेगी. पिछले तीन दिन में मिड कैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला ये दूरा बड़ा ऑर्डर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अशोका बिल्डकॉन का शेयर 4 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
Ashoka Buildcon Order: 24 महीने में पूरा किया जाएगा प्रोजेक्ट
अशोका बिल्डकॉन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक ऑर्डर यह प्रोजेक्ट उन्हें 29 नवंबर, 2024 को मिला है. यह काम 24 महीनों में पूरा किया जाएगा. प्रोजेक्ट की कुल कीमत 1,055 करोड़ रुपये है जिसमें जीएसटी भी शामिल है. ऑर्डर के तहत बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंफ्रा कंपनी एलिवेटेड वेस्टर्न क्रॉसफील्ड टैक्सीवे, एप्रन, टैक्सीवे सिस्टम, पेवमेंट, ड्रेनेज वर्क, सहायक इमारतें और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे निर्माण काम करेगी.
Ashoka Buildcon Order: NHAI से मिला था लेटर ऑफ अवॉर्ड
अशोक बिल्डकॉन ने इससे पहले 27 नवंबर 2024 को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि पश्चिम बंगाल में NH-116A के किनारे बोवाईचंडी से गुस्कारा-कटवा रोड (किमी 89.814 से किमी 133) तक चार-लेन वाला आर्थिक गलियारा विकसित करने के लिए उसे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिल गया है. प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत बोली परियोजना लागत 1391 करोड़ रुपए है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है.
Ashoka Buildcon Order: 4.30% तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 85.60% रिटर्न
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 4.30% या 10.30 अंकों की तेजी के साथ 249.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 4.44 % या 10.62 अंक चढ़कर 250 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 284.74 रुपए और 52 वीक लो 130.85 रुपए है. अशोक बिल्डकॉन का शेयर इस साल 82.62% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में अशोक बिल्डकॉन के शेयर ने 35.94% और पिछले एक साल में 85.60% रिटर्न दिया है.
04:10 PM IST