₹311 पर जाएगा यह Construction Stock, आउटलुक शानदार; मिलेगा 35% का धमाका रिटर्न
Construction Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में अशोक बिल्डकॉन का रिजल्ट ठीक-ठाक रहा लेकिन आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने 35% अपसाइड को लेकर BUY की रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है.
Best Construction Stocks to BUY.
Best Construction Stocks to BUY.
Construction Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय दबाव में है. नतीजों का सीजन आखिरी चरण में है. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. Q2 रिजल्ट के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने कंस्ट्रक्शन कंपनी Ashoka Buildcon में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 230 रुपए की रेंज में है. अपने हाई से यह 20% नीचे है. ऐसे में रिवॉर्ड हाई है. वर्तमान स्तर से 35% अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
आने वाले समय में बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद
सितंबर तिमाही में Ashoka Buildcon का रिजल्ट सालाना आधार पर कमजोर रहा. हालांकि, FY26 को लेकर 15-20% अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है. आने वाले समय में इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है जहां से सेंटिमेंट और ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने BOT असेट्स को एक कनेडियन पेंशन फंड को बेचने का फैसला किया है. इस डील के तहत कंपनी के 2500 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. इसका बड़ा चंक Macquarie को जाएगा जिसने 2012 में इस कंपनी में निवेश किया था. अब वह एग्जिट लेगी. लंबे समय से इस स्टॉक के लिए यह डील कंसर्न के तौर पर थी.
H1 में कैसा रहा Ashoka Buildcon का प्रदर्शन?
FY25 में अब तक कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो 7% के सालाना ग्रोथ के साथ 3360 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रहा. 14% उछाल के साथ 305 करोड़ रुपए का EBITDA रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 8.5% से बढ़कर 9.1% पर पहुंच गया है. हालांकि, नेट प्रॉफिट -12% की गिरावट के साथ 77 करोड़ रुपए रहा. 11104 करोड़ रुपए का ऑर्डर बैकलॉग है. 43 बिलियन रुपए का LOA मिला हुआ है. ऑर्डर बुक में 47% करीब रोड प्रोजेक्ट्स को लेकर है और 35% पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर है. कंपनी पर कंसोलिडेटेड डेट 6881 करोड़ रुपए का है.
Ashoka Buildcon Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी पर कर्ज ज्यादा है क्योंकि वर्किंग कैपिटल की ज्यादा जरूरत है. मार्च 2025 तक इसमें 30-50 बिलियन यानी 5000 करोड़ तक की कमी आ सकती है. EBITDA मार्जिन अगली कुछ तिमाही में डबल डिजिट रहने की उम्मीद है. रेवेन्यू ग्रोथ 10-15% रहने की उम्मीद है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए SoTP आधार पर 311 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है. वर्तमान स्तर से यह 35% ज्यादा है.
Ashoka Buildcon Share Price History
Ashoka Buildcon ने सितंबर महीने में 285 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 20% करेक्ट होकर 230 रुपए की रेंज में है. रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद यह 211 रुपए तक फिसला था और बाउंस बैक किया है. पिछले एक महीने में शेयर में 11% का करेक्शन आया है. इस साल अब तक 68 फीसदी और एक साल में 65 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल में इसने 215 फीसदी, तीन साल में 112 फीसदी और और पांच साल में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:20 PM IST