Naatu Naatu के लिए Golden Awards पाने वाले M M Keeravani कौन हैं? पहले भी दिए हैं कईं हिट सॉन्ग्स, राजामौली के भी खास
Golden Globe Awards: एस एस राजामौली की फिल्म RRR के सॉन्ग Naatu Naatu को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं इसे बनाने वाले एमएम कीरावनी (MM Keeravaani).
Golden Globe Awards: एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारत का झंडा बुलंद कर दिया. म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) के सॉन्ग Naatu Naatu को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग बन गया है. राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) और काल भैरव (Kaala Bhairava) द्वारा गाया गया Naatu Naatu सान्ग मार्च 2022 में रिलीज़ हुआ था और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया है. YouTube पर इस गाने को अब तक 111 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इसके हिंदी वर्जन 'नाचो नाचो' गाने को भी 217 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. Golden Globe Awards में RRR की टीम की तरफ से यह अवॉर्ड म्यूजिक कंपोजर MM Keeravaani ने लिया. Keeravaani ने इसके पहले भी तेलुगू, तमिल, कन्नड़ा समेत हिंदी भाषा में भी कई सुपरहिट सॉन्ग्स को बनाया है. वहीं ये फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के भी रिश्ते में खास हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ.
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
pic.twitter.com/CGnzbRfEPk
Golden Globe पाने के बाद क्या बोले कीरावनी
गोल्डन ग्लोब पाने के बाक कीरावनी ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए HFPA का बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस मोमेंट के होने से बहुत अभिभूत हूं और अपनी पत्नी के साथ इस एक्साइटमेंट को शेयर करके बहुत खुश हूं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MM Keeravaani’s #GoldenGlobes2023 acceptance Speech!! ❤️🔥❤️🔥 #RRRMovie #NaatuNaatu pic.twitter.com/9q7DY7Pn5G
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
उन्होंने आगे कहा कि इस अवॉर्ड के हकदार उनके भाई और डायरेक्ट एसएस राजामौली हैं, जिन्होंने उनके काम पर लगातार अपना भरोसा बनाए रखा. इसके बाद प्रेम रक्षित, जिन्होंने इस गाने की परिकल्पना रखी, काल भैरव और राहुल जिन्होंने इसे गाया, इसके गीतकार चंद्रबोस के साथ-साथ जूनियर एनटीआर और राम चरन को उनके कमाल के परफॉरमेंस के लिए इसका क्रेडिट जाता है
कौन है एम एम कीरावनी
गोल्डन ग्लोब में भारत का सर ऊंचा करने वाले MM Keeravaani का जन्म 4 जुलाई, 1961 में आंध्र प्रदेश के Kovvur में हुआ था. उनका पूरा नाम Koduri Marakathamani Keeravani है. हालांकि तमिल सिनेमा में लोग उन्हें Marakathamani और हिंदी सिनेमा में M. M. Kreem के नाम से भी जानते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राजामौली के भाई है कीरावनी
म्यूजिक कंपोजर-डायरेक्टर, सिंगर और गीतकार के रूप में तीन दशक से भी अधिक समय से काम कर रहे है MM Keeravaani का डायरेक्टर एस एस राजामौली से एक खास रिश्ता भी है. दरअसल कीरावना रिश्ते में राजामौली के चचेरे भाई हैं. उनके पिता कोडूरी शिव शक्ति दत्ता एक गीतकार और पटकथा लेखक हैं. कीरावनी की पत्नी श्रीवल्ली भी फिल्म निर्माता हैं.
मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) 1980 के दशक से ही सक्रिय हैं और उन्हें 1997 में फिल्म Annamayya के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें 7 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए और एक सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए मिला है. इसके अलावा उन्हें साउथ सिनेमा का प्रतिष्ठित अवार्ड Nandi Awards भी 11 बार मिल चुका है.
हिंदी सिनेमा में इन गीतों से मिली पहचान
साउथ सिनेमा के अलावा एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) ने हिंदी सिनेमा में काफी काम किया है. 1989 में उन्होंने जख्म, क्रिमिनल, साया, जिस्म और पहेली जैसी फिल्मों में भी अपना संगीत दिया है. उनके बनाए गीत गली में आज चांद निकला, तुम मिले दिल खिले, धीरे जलना जैसे गीत लोगों की जुबान पर आज भी रहते हैं.
02:15 PM IST