Hyundai Creta EV में कौन-सी एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे? लॉन्च से पहले कंपनी ने खुद ही बता दिया
कंपनी ने लंबी रेंज के लिए 51.4 kWh और 42 kWh का बैटरी पैक दिया है. 51.4 kWh वाला बैटरी पैक 473 किमी की रेंज देता है और छोटा बैटरी पैक 390 किमी की रेंज देता है.
Hyundai Creta EV में एडवांस टेक्नोलजॉजी और सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Creta EV में एडवांस टेक्नोलजॉजी और सेफ्टी फीचर्स
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में Hyundai Creta Electric को लॉन्च किया जाएगा. इस कार को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. ये कार 473 किमी तक की रेंज दे सकती है. इस कार को नए डिजाइन, टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी ने लंबी रेंज के लिए 51.4 kWh और 42 kWh का बैटरी पैक दिया है. 51.4 kWh वाला बैटरी पैक 473 किमी की रेंज देता है और छोटा बैटरी पैक 390 किमी की रेंज देता है. DC चार्जिंग से ये कार मात्र 58 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. लेकिन एसी होम चार्जिंग से 4 घंटे में 0-100 फीसदी फुल चार्ज होता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ये कार 7.9 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
Hyundai Creta EV में एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स
In-car Payment - इस फीचर के जरिए कार में बैठकर ही इन्फोटेन्मेंट सिस्टम के जरिए बैटरी चार्जिंग का भुगतान कर सकते हैं. भारत में 1150 ईवी चार्जर हैं, जहां इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
Digital Key - स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट करने की सुविधा मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ADAS Linked Regenerative Braking System - कार में ADAS के साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा.
Shift-by-Wire (SBW)
Single Pedal Drive (i-Pedal)
Vehicle-to-Load (V2L)
Dual Curvilinear Screens
Premium in-car experience
Advanced Climate Control
Intelligent Voice Command
Hyundai Bluelink Connectivity
Hyundai Creta EV में सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में ह्युंदै स्मार्ट सेन्स लेवल-2 ADAS मिलता है. इसके अलावा 72 एडवांस सेफ्टी फीचर्स और 52 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर कार में 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चाइल्ड सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है.
Hyundai Creta EV का डिजाइन
फ्रंट ग्रिल और रियर डिजाइन को बदला गया है. नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में pixelated graphic फ्रंट ग्रिल मिलेगा. इंटीग्रेटेड चार्जिंग पोर्ट और pixelated graphic लोअर बंपर दिया जाएगा. साथ में LED टेललैम्प्स दी गई हैं, जो कार को काफी इलेक्ट्रिफाइंग लुक देता है. 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कंपनी ने कार में Aero Alloy Wheels दिए गए हैं.
12:58 PM IST