Gold-Silver Price: वेडिंग सीजन के पहले खरीदना है सोना-चांदी, जान लें बाजार में क्या है भाव
Gold-Silver Price: डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच ग्लोबल और लोकल बाजारों में मेटल्स में तेजी देखी जा रही है. सर्राफा बाजार में भी व्यापारियों की खरीदारी से तेजी को समर्थन मिला है.
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर तेजी दर्ज होने लगी है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच ग्लोबल और लोकल बाजारों में मेटल्स में तेजी देखी जा रही है. सर्राफा बाजार में भी व्यापारियों की खरीदारी से तेजी को समर्थन मिला है. गुरुवार को कॉमेक्स पर सोना 30 डॉलर उछलकर 2675 डॉलर के करीब पहुंच गया था तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के पास था. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 77,700 के ऊपर तो चांदी 1400 बढ़कर 89,000 के ऊपर बंद हुई.
अगर आज वायदा कारोबार को देखें तो MCX पर 108 रुपये चढ़कर 77825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 77,717 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 102 रुपये चढ़कर 89,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 89,173 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी चढ़े
आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बृहस्पतिवार को चांदी भी 130 रुपये बढ़कर 90,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद से 330 रुपये बढ़कर 79,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला.
10:04 AM IST