स्टार सीमेंट के शेयर में 8% का उछाल, Ultratech खरीदेगी 8.69% हिस्सेदारी, इतने करोड़ में होगा सौदा
Cement Stocks: अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट (Star Cement) के प्रोमोटर्स से 8.69% अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की. यह सौदा 851 करोड़ रुपये में होगा.
Cement Stocks: घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने बड़ी डील की जानकारी दी है. प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट (Star Cement) के प्रोमोटर्स से 8.69% अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की. यह सौदा 851 करोड़ रुपये में होगा. अधिग्रहण की खबर के बाद कारोबार के दौरान स्टॉर सीमेंट के शेयर में 8% तक की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 7.83% बढ़कर 247.75 रुपये पर पहुंच गया. बता दें कि स्टार सीमेंट (Star Cement) की स्थापित क्षमता 77 लाख टन प्रति वर्ष है, जिसकी उपस्थिति पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में है. यह पश्चिम बंगाल तथा बिहार में तेजी से विस्तार कर रही है।.
Star Cement में 8.69% हिस्सेदारी खरीदेगी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) राजेंद्र चमरिया और उनके परिवार की हिस्सेदारी खरीदेगी जो प्रोमोटर ग्रुप का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि केवल चमरिया परिवार ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है, जबकि सेंचुरी प्लाई (Century Ply) को नियंत्रित करने वाले अन्य प्रवर्तक प्रतिबद्ध कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. राजेंद्र चमरिया से इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगने पर उन्होंने न इससे इनकार किया और न कोई विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: शिमला मिर्च की खेती से किसान होंगे मालामाल, सरकार देगी 75% तक सब्सिडी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चमरिया धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और उन्होंने सज्जन भजंका और संजय अग्रवाल जैसे सह-प्रवर्तकों से संपर्क किया है. वर्तमान में चमरिया की हिस्सेदारी करीब 13-14% होने का अनुमान है. किसी भी नए निवेशक को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह नहीं मिलेगी. नवीनतम शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, चमरिया उपनाम वाले सभी प्रवर्तक शेयरधारकों की कुल हिस्सेदारी 11.25% है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (India Cements) में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है, जिससे दक्षिण स्थित कंपनी उसकी सब्सिडियरी कंपनी बन गई है. कंपनी के अनुसार, स्टार सीमेंट (Star Cement) के कुछ प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप यूनिट्स स्टार सीमेंट में अपनी शेयर हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया है. इसमें कहा गया, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी, जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी. इसमें एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे।.
अधिग्रहण की लागत या जिस कीमत पर शेयर खरीदे गए हैं, उसके बारे में अल्ट्राटेक ने कहा कि यह एसटीटी (STT) को छोड़कर 851 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा. कंपनी अधिग्रहण और क्षमता वृद्धि के जरिये खुद को मजबूत कर रही है, क्योंकि उसे अरबपति गौतम अदानी नीत अदानी समूह की अंबुजा सीमेंट से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और अपनी क्षमता भी बढ़ा रही है.
01:57 PM IST