कई सारे सेगमेंट फर्स्ट बेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda Amaze, लेकिन यहां कर दिया निराश...
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Dec 06, 2024 04:15 PM IST
Honda ने इंडियन मार्केट में 3rd Gen Honda Amaze को लॉन्च कर दिया है. नई फेसलिफ्ट अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. फ्रंट में ग्रिल समेत कई सारे बदलाव है. ये कार 3 वेरिएंट में लॉन्च हुई है. इसके अलावा इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलेगा. मैनुअल में 18.65 kmpl और CVT में 19.46 kmpl का माइलेज का दावा है. इस वीडियो में जानें कि पुरानी वाले अमेज से ये नई कार कितनी अलग है और बेहतर है?