अगले महीने लॉन्च होगी Honda Amaze; एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, जानें डीटेल्स
Honda Amaze Facelift का टीजर लुक जारी किया था और अब कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठाया है. कंपनी ने होंडा अमेज के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी सामने रखी है.
Honda Amaze 2024: दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda बहुत जल्द अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान Amaze का फेसलिफ्ट वेरिएंट लेकर आने वाली है. कंपनी अगले महीने दिसंबर में नई गाड़ी को लॉन्च करेगी. हाल ही में कंपनी ने इस कार का टीजर फोटो लॉन्च किया था. इस इमेज में कंपनी ने गाड़ी की हल्की सी झलक दिखाई थी. 5 नवंबर को कंपनी ने Honda Amaze Facelift का टीजर लुक जारी किया था और अब कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठाया है. कंपनी ने होंडा अमेज के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी सामने रखी है. बता दें कि अगले महीने यानी 4 दिसंबर को ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी और इसका सीधा मुकाबला Maruti Dzire 2024 से होगा.
Honda Amaze: एक्सटीरियर स्कैच
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार अमेज (Honda Amaze) के एक्सटीरियर और इंटीरियर के स्कैच को जारी किया है. कंपनी Amaze 3rd Generation को लॉन्च करने वाली है. इसका एक्सटीरियर काफी प्रोग्रेसिव और क्लासी डिजाइन के साथ आ सकता है. कंपनी का कहना है कि ये स्कैच इस सेगमेंट में स्टाइल और रिफाइनमेंट में नए बेंचमार्क को सेट करने के लिए तैयार है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी का कहना है कि ये नया स्कैच सेडान की असल सूरत को दिखाता है. कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ये कार हाई क्लास वाली कार का फील देने वाली है. कार का बोल्ड और वाइड स्टान्स मॉडल की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा कार में एयरोडायनामिक स्लीक लाइन्स दी गई हैं, जो इस कार को स्पोर्टी लुक देता है.
Honda Amaze का इंटीरियर
स्टनिंग एक्सटीरियर के अलावा कंपनी में इंटीरियर भी जबरदस्त भी दिया गया है. कार में इंटीरियर काफी एलिगेंट और स्पेसियस दिया गया है. कार में मॉडर्न केबिन क्राफ्ट दिया गया है. ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बूस्ट करने के लिए मॉडर्न केबिन दिया गया है. ऑल न्यू 3rd Generation Amaze का डिजाइन थाइलैंड के होंडा आरएंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर में तैयार किया गया है.
2013 में पहली बार हुई थी लॉन्च
2013 में इस कार को पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. इसके बाद साल 2018 में इसका 2nd Generation पेश किया गया था. Honda Amaze ने प्रीमियम स्टायलिंग के लिए एक बेंचमार्क को सेट किया है.
कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ Takuya Tsumura ने कहा कि Honda Amaze हमेशा इंडियन कस्टमर्स के लिए स्पेशल प्रोडक्ट रही है. एंट्री लेवल सेडान कार में ये ही मॉडल प्रीमियम स्टायलिंग करती है. अब इसके 3rd generation में हम इस कार को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
इन कार के साथ होगा मुकाबला
इस कार का इंडियन मार्केट में Maruti Dzire के साथ होगा. बता दें कि Maruti Dzire Facelift इसी महीने 11 तारीख को लॉन्च हो रही है. इसके अलावा इस कार का मुकाबला Hyundai Aura और Tata Tigor से भी हो सकता है.
10:15 AM IST