IndiGo के बाद Tata Group की ये एयरलाइन भी लेकर आई तगड़ा ऑफर, सिर्फ 1498 रुपये में मिल रहा फ्लाइट टिकट
Air India Express Flash Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक शानदार 'फ्लैश सेल' (Air India Express Flash Sale) का ऐलान किया है, जिसमें सिर्फ 1498 रुपये की शुरुआती कीमत में आपको फ्लाइट टिकट मिलने वाला है.
Air India Express Flash Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक शानदार 'फ्लैश सेल' (Air India Express Flash Sale) का ऐलान किया है, जिसमें सिर्फ 1498 रुपये की शुरुआती कीमत में आपको फ्लाइट टिकट मिलने वाला है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के कस्टमर्स फ्लाइट टिकट पर इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.airindiaexpress.com, मोबाइल ऐप, और अन्य प्रमुख बुकिंग चैनलों पर विजिट कर सकते हैं.
कब तक वैलिड है सेल?
Air India Express की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स के लिए ये सेल 13 जनवरी, 2025 तक जारी है, जिसमें वे 24 जनवरी से 30 सितंबर के बीच के ट्रैवल के लिए फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं.
It’s #TimeToTravel with our #FlashSale!
— Air India Express (@AirIndiaX) January 9, 2025
✈ Xpress Lite fares starting at ₹1328 + Zero Convenience Fee
✈ Xpress Value fares from just ₹1498
Hurry! Book till 13 Jan 2025 and travel from 24 Jan till 30 Sep 2025.
Enjoy #FastBookings #FabDeals and #FantasticValue on… pic.twitter.com/kB1cneZXuZ
एक्सप्रेस लाइट किराए का भी फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Air India Express ने स्पेशल एक्सप्रेस लाइट किरायों का भी ऐलान है, जिनकी शुरुआत ₹1328 से होती है. इसके साथ ही, लॉग-इन किए गए सदस्यों के लिए इसकी पुरस्कार-विजेता वेबसाइट airindiaexpress.com पर 'जीरो कंवीनियंस फीस' का लाभ दिया जा रहा है. एक्सप्रेस लाइट किराए में अतिरिक्त लाभ शामिल हैं, जैसे 3 किलो कैबिन बैगेज मुफ्त में प्री-बुक करने का विकल्प और चेक-इन बैगेज पर छूट. घरेलू उड़ानों पर 15 किलो बैगेज ₹1,000 में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलो बैगेज ₹1,300 में उपलब्ध है.
एक्सप्रेस बिज़ किराए पर 25% की छूट
इसके अलावा, airindiaexpress.com पर लॉयल्टी मेंबर्स के लिए बेहतरीन डील्स के तहत, एक्सप्रेस बिज़ किराए पर 25% की छूट दी जा रही है. एक्सप्रेस बिज़, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बिजनेस क्लास है, जिसमें 58 इंच तक का सीट पिच उपलब्ध है, जो उद्योग में अग्रणी है. ये बिज़ सीटें एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में हाल ही में शामिल किए गए 35 नए बोइंग 737-8 विमानों पर उपलब्ध हैं. एयरलाइन हर सप्ताह एक नया विमान अपने बेड़े में जोड़ रही है. लॉयल्टी मेंबर्स को 'गौर्मेयर' हॉट मील्स, सीट्स और एक्सप्रेस अहेड प्रायोरिटी सेवाओं पर भी 25% की छूट मिलती है.
इसके अतिरिक्त, छात्र, वरिष्ठ नागरिक, डॉक्टर और नर्स, और सशस्त्र बलों के सदस्य और उनके आश्रित एयरलाइन की वेबसाइट पर विशेष रियायती किराए पर बुकिंग कर सकते हैं.
IndiGo Getaway Sale
आपको बता दें कि इंडिगो ने भी अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास Getaway Sale को लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके अलावा सिर्फ 4499 रुपये की शुरुआती कीमत में इंटरनेशनल ट्रैवल भी कर सकते हैं.
05:23 PM IST