कोहरे ने बढ़ाई पैसेंजर्स की परेशानी, कई एयरलाइंस की फ्लाइट्स पर असर, Airlines ने जारी की ये एडवाइजरी
हरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी है, साथ ही फ्लाइट और ट्रेन के आवागमन पर भी असर पड़ रहा है. इसको लेकर स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस की फ्लाइट पर असर पड़ा है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी है, साथ ही फ्लाइट और ट्रेन के आवागमन पर भी असर पड़ रहा है. इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर एयरलाइंस ने एडवाइजरी भी जारी की है.
स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट पर असर
विजिबिलिटी कम होने के कारण स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स की फ्लाइट पर असर पड़ा है. इसको लेकर स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अमृतसर और गुवाहाटी में खराब मौसम के कारण आने/जाने वाली सभी विमान प्रभावित है. यात्रियों से अनुरोध है कि वो अपने फ्लाइट का स्टेटस http://spicejet.com/#status दिए गए इस लिंक के जरिए चेक करें और स्थिति पर नजर बनाकर रखें.
#WeatherUpdate: Due to bad weather in Amritsar (ATQ) all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/2wynECZugy.
— SpiceJet (@flyspicejet) January 2, 2025
#WeatherUpdate: Due to bad weather in Guwahati (GAU), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/2wynECZugy.
— SpiceJet (@flyspicejet) January 2, 2025
एयलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
वहीं इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने X पर अलग-अलग पोस्ट के जरिए बताया कि दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, अमृतसर और गुवाहाटी में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित हुई है. इसकी वजह से यहां आने/ जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. एयरलाइन्स ने कहा कि विजिबिलिटी ठीक नहीं होने पर फ्लाइट कैंसिल होने की उम्मीद है. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वो घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें.
दिल्ली एयरपोर्ट पर जारी की गई ये एडवाइजरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति के बीच दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली एयरपोर्ट GMR ने कहा है जो उड़ानें सीएटी III के अनुरूप नहीं होंगी वे प्रभावित होंगी. दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है. लेकिन जो उड़ानें सीएटी III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो रही हैं.
ठंड के चलते तमाम ट्रेन भी लेट
फ्लाइट के अलावा दिल्ली आने/जाने वाली कई ट्रेन भी लेट हैं. तमाम ट्रेनों को समय परिवर्तित करके चलाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. IMD की मानें तो अभी लोगों को ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. 6 जनवरी को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा रहा है, जिसके चलते दिल्ली में 6 जनवरी को बारिश होने का अनुमान है. 6 जनवरी को बारिश होने के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. आसमान में घना कोहरा होगा और तापमान में तेजी से गिरावट होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत तमाम जगहों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है.
09:16 AM IST