ठंड से कब मिलेगी दिल्ली वासियों को राहत, उत्तर भारत में कब छटेगा कोहरा IMD, ने दिया ये अपडेट
Cold Wave in North India: उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, कई इलाकों में कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है. जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Cold Wave in North India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है. शनिवार को नई दिल्ली में तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ये पिछले पांच साल में सबसे कम है. वहीं, यूपी राजस्थान, पंजाब के कई इलाकों ने कोहरी की चादर ओढ़ ली है. इस कारण ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 16 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Weather Forecast: घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति, जानिए कब होगा मौसम में सुधार
IMD ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति, जबकि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसके बाद इसमे कमी आएगी.आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है और उसके बाद इसमें सुधार होगा. वहीं, कोहरे के कारण कई जगह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहेगी.
IMD Cold Wave in North India: दिल्ली में इन जगहों पर सबसे कम तापमान
IMD के मुताबिक 13 जनवरी को दिल्ली में सबसे ज्यादा पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आयानगर और रिजे में तापमान में गिरावट दर्ज हुई. पालम में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान था. सफदरजंग में 3.6, लोधी रोड में 3.4 डिग्री, रिजे में 3.9 डिग्री और आयानगर में तीन डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. हरियाणा और चंडीगढ़ की बात करें तो रोहतक में तापमान 5.4 डिग्री, नरनौल में तीन डिग्री, करनाल में 5.7 डिग्री, अंबाला में 6.3 डिग्री और चंडीगढ़ में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया.
IMD Cold Wave in North India: 1 से 2 डिग्री तक गिरेगा तापमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IMD ने कहा, "पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को छोड़कर उत्तर और आसपास के मध्य भारत के कई हिस्सों में यह सामान्य से 1से 2 डिग्री सेल्सियस तक कम है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच है जबकि दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्सों में 8 -10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
06:07 PM IST