Flight Route Divert: फ्लाइट्स पर खराब मौसम की मार, दिल्ली एयरपोर्ट से 18 उड़ानों के रूट्स डायवर्ट
Flights Routes Divert: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में 18 फ्लाइट्स के रूट्स को डायवर्ट किए गए हैं. फ्लाइट्स को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की और डायवर्ट किया गया है.
Flights Routes Divert: खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 18 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शनिवार सुबह खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम 18 फ्लाइट्स के रूट्स को डायवर्ट किए गए है. फ्लाइट्स को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की ओर मोड़ा गया. एयरपोर्ट में विजिबिलिटी ले है, जिसके बाद ये प्रोसेस को फॉलो किया गया है.
Flights Routes Divert: सात बजे से 10 बजे के बीच उड़ानों को किया डायवर्ट
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच उड़ानों को डायवर्ट किया गया.अधिकारी ने बताया कि उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की ओर मोड़ा गया. विस्तारा एयरलाइन ने X पर एक ट्वीट में कहा, "मुंबई से दिल्ली (बीओएम-डीईएल) की उड़ान यूके954 को दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण जयपुर (जेएआई) की ओर मोड़ दिया गया है और यह 0842 बजे जयपुर (जेएआई) पहुंची है.
Flights Routes Divert: चेन्नई से दिल्ली की उड़ानों अमृतसर की तरफ किया डायवर्ट
विस्तारा एयरलाइन्स ने X पर अपने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, 'चेन्नई से दिल्ली (एमएए-डीईएल) की उड़ान UK832 को दिल्ली (DEL) हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण अमृतसर (ATQ) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 11 बजे अमृतसर पहुंचने की उम्मीद है.मुंबई से दिल्ली (बीओएम-डीईएल) की उड़ान UK928 को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण जयपुर (जेएआई) की ओर मोड़ दिया गया है.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 12.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है जबकि हल्का कोहरा रहेगा
01:54 PM IST