फ्लाइट्स की लेट लतीफी में सबसे आगे रही इंडिगो, पिछले 60 घंटे में 2000 से ज्यादा उड़ानों पर दिखा कोहरे का असर
कोहरे के चलते पिछले 60 घंटो में 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. इसमें करीब 350 उड़ाने रद्द हो गई हैं. इस दौरान सबसे लेट लतीफी वाली एयरलाइंस में इंडिगो सबसे अव्वल रही.
उत्तर भारत में जोरदार सर्दी पड़ रही. ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा. इससे यातायात पर भी बुरा असर दिखने लगा. खासकर हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है. कोहरे के चलते पिछले 60 घंटो में 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. इसमें करीब 350 उड़ाने रद्द हो गई हैं. इस दौरान सबसे लेट लतीफी वाली एयरलाइंस में इंडिगो सबसे अव्वल रही. जबकि अकासा एयर और स्पाइसजेट ऑन टाइम परफॉर्मेंस (OTP) की लिस्ट में आगे रही.
एयरलाइंस का OTP खराब
ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भी एयरलाइंस का OTP खराब रहा. इसमें सबसे खराब प्रदर्शन इंडिगो का रहा. जबकि एयर इंडिया का डाटा अपडेट नहीं है. OTP में इंडिगो 22.1% के साथ सबसे नीचे रही. AKASA Air 66.2% के साथ सबसे ऊपर रही. SpiceJet 42.68% भी लिस्ट में शीर्ष में शामिल रही.
कोहरे ने दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ान पर लगाई लगाम
Tuesday: 16-01-2024 (सुबह 10 बजे तक)
Arrival board
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
78 flights delayed
37cancelled
Dept board
161 flights delayed
34 cancelled
Monday: 15/01/2024
Arrival board
357 flights delayed
73 cancelled
Dept board
510 flights delayed
87 cancelled
Sunday: 14/01/2024
Arrival board
414 flights delayed
42 cancelled
Departure
508 delayed
87 cancelled
कोहरे ने बिगाड़ा फ्लाइट्स का टाइम टेबल
उत्तर भारत में कोहरे के कारण हवाई यात्रा पर असर देखने को मिल रहा. क्योंकि विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट लैंडिंग में दिक्कत होती है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो सुबह पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो मीटर के आसपास आंकी गई.
DGCA ने जारी किए SoP
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने SoP जारी करते हुए सोमवार को कहा कि एयरलाइन कंपनियां पैसेंजर्स को ईमेल, व्हाट्सएप, SMS और वेबसाइट पर वास्तविक देरी की सूचना दें. साथ ही एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों को उद्घोषणा और डिस्प्ले बोर्ड के जरिए जानकारी दें. यह सही और अनिवार्य है.
12:22 PM IST