फ्लाइट में बम की अफवाह पर IndiGo ने उठाए सख्त कदम, ड्यूटी से हटाए गए 2 पायलट और 4 केबिन क्रू
एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने दिल्ली-वाराणसी उड़ान में बम की अफवाह के बाद 176 यात्रियों को विमान से निकाले जाने के मामले में दो पायलटों समेत छह चालक दल सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया है.
एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने दिल्ली-वाराणसी उड़ान में बम की अफवाह के बाद 176 यात्रियों को विमान से निकाले जाने के मामले में दो पायलटों समेत छह चालक दल सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में 28 मई को बम की धमकी मिली थी जो जांच में झूठी पाई गई. हालांकि, सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान से आपात स्लाइड के जरिये निकाल लिया गया था.
बम की अफवाह पर प्लेन कराया गया खाली
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में एक पायलट सामान के साथ आपात स्लाइड के जरिये विमान से बाहर आते हुए देखा गया था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत यात्री और चालक दल निकासी के समय अपना सामान नहीं ले सकते हैं क्योंकि इससे निकासी का समय बढ़ जाएगा.
इंडिगो ने ड्यूटी से हटाए कर्मचारी
एक सूत्र ने कहा कि पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनी के दो पायलटों और इंडिगो के चार चालक दल सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक सूत्र ने चालक दल को ड्यूटी से हटाए जाने की पुष्टि की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आमतौर पर वेट लीज व्यवस्था के तहत चालक दल, बीमा और विमान से संबंधित अन्य चीजों का ख्याल पट्टा देने वाली कंपनी द्वारा रखा जाता है. इस बीच, इंडिगो के प्रवक्ता ने सुरक्षा को मुख्य चिंता बताते हुए कहा कि चालक दल ने ग्राहकों की सुरक्षा के सर्वोत्तम हित में काम किया है. उन्होंने कहा कि उड़ान सुरक्षा टीम इस घटना की भी समीक्षा करेगी.
09:20 PM IST