बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
ये शेयर हफ्ते में कमाई के लिए दिए गए हैं. हफ्तेभर में मोटी कमाई हो जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ मिलकर कुछ दमदार स्टॉक को चुना है.
Stocks Of The Week: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (25 नवंबर) को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुल रहे हैं. ग्लोबल बाजारों के साथ मिले मजबूती के संकेत के बीच घरेलू शेयर मार्केट यानी सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान के साथ खुल रहे हैं. बाजार की मजबूत शुरुआत के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने ट्रेडर्स के लिए कुछ दमदार पिक दी हैं. ये शेयर हफ्ते में कमाई के लिए दिए गए हैं. हफ्तेभर में मोटी कमाई हो जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ मिलकर कुछ दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस दोनों दिए हैं.
हफ्तेभर में होगी तगड़ी कमाई!
1. राकेश बंसल ने चुना ये शेयर
ICICI Bank - Buy
TRENDING NOW
Target - 1321
Stop Loss - 1255
2. मेहुल कोठारी ने यहां दी खरीदारी की राय
Maruti Suzuki - Buy
Target - 11600
Stop Loss - 10700
3. कुणाल सरावगी की दमदार पिक
Dixon Tech Fut - Buy
Target - 15700/16000
Stop Loss - 15200
Trent - Buy
Target - 6900/7100
Stop Loss - 6600
4. संदीप जैन की सलाह
Craftsman Automation - Buy
Target - 5630/5750
Stop Loss - 5070
5. सुमीत बगडिया इस शेयर पर बुलिश
L&T - Buy
Target - 3675/3700
Stop Loss - 3530
6. जय ठक्कर इस शेयर पर बुलिश
Reliance Ind - Buy
Target - 1300/1320
Stop Loss - 1230
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:42 AM IST