HAL, SJVN समेत ये शेयर सालभर में देंगे झमाझम रिटर्न! नए साल के पहले ही दिन एक्सपर्ट इन स्टॉक्स पर बुलिश
एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर सालभर के लिहाज से टारगेट प्राइस दिया है और खरीदारी करने की राय दी है. ऐसे में अगर निवेशक नए साल के मौके पर दमदार कमाई के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो इन स्टॉक्स को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं.
Stocks Of The Year: नए साल के मौके पर शेयर बाजार में खरीदरी करने के कई मौके हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कई स्टॉक्स को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट ने ये शेयर नए साल के मौके पर खरीदारी के लिए दिए हैं. एक्सपर्ट की ओर से बताए गए स्टॉक्स में सिर्फ खरीदारी करने की राय दी गई है, बिकवाली की राय नहीं है. इसके अलावा ये शेयर सालभर के लिए पोर्टफोलियो में रखने के लिए दिए गए हैं. एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर सालभर के लिहाज से टारगेट प्राइस दिया है और खरीदारी करने की राय दी है. ऐसे में अगर निवेशक नए साल के मौके पर दमदार कमाई के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो इन स्टॉक्स को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं.
सालभर के लिए खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल ने दिए ये 2 शेयर
Kalyani Steel - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 2000
Duration - 12 महीने
Nirlon - Buy
Target - 1000
Duration - 12 महीने
2. अंबरीश बलिगा की राय
SJVN - Buy
Target - 140
Duration - 6-12 महीने
3. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर
CDSL - Buy
Target - 1850
Duration - 12 महीने
4. सुमीत बगडिया की Buy Call
HAL - Buy
Target - 4400/4700
Duration - 12 महीने
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:21 AM IST