Vi ने लॉन्च किया सस्ता सालाना प्लान, दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक इस्तेमाल करें अलिमिटेड डेटा
Vodafone Idea new recharge plan:टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने नए साल पर एनुअल प्लान शुरू किया है. जानिए प्लान की सभी डीटेल्स.
Vodafone Idea new recharge plan: घाटे में चल रही निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने के प्रयास के तहत मोबाइल फोन के लिए वार्षिक रिचार्ज योजना शुरू की है. इसके तहत यूजर्स को आधी रात से दोपहर तक असीमित डेटा की पेशकश की गयी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने 3,599 रुपये, 3,699 रुपये और 3,799 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान पेश किए हैं.
देर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक असीमित डेटा
वोडाफोन आइडिया के मुताबिक ये प्लान साल भर रोजाना देर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक असीमित डेटा उपयोग की पेशकश करेंगे और यह उच्च गति पर दैनिक डेटा उपयोग सीमा के अतिरिक्त होगा. Vi ने कहा, “वोडाफोन के वार्षिक रीचार्ज प्लान में तड़के 12 बजे (मध्यरात्रि) से दोपहर 12 बजे तक आधे दिन के लिए असीमित डेटा मिलता है, साथ ही दिन के बचे हुए 12 घंटों के लिए 2GB दैनिक डेटा कोटा भी मिलता है.”
वीकेंड रोलओवर डेटा की मिलेगी सुविधा
कंपनी के मुताबिक “Vi सुपरहीरो पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, जो कंज्यूमर्स को हफ्ते के दिनों में इस्तेमाल न किए गए डेटा को आगे ले जाने और वीकेंड में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.” नए रीचार्ज प्लान, वी सुपरहीरो प्रीपेड पैक फिलहाल महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं. Vi की प्रतिद्वंद्वी जियो और भारती एयरटेल अपने 4जी ग्राहकों को असीमित 5जी डेटा इस्तेमाल की पेशकश कर रही हैं.
11,650 करोड़ रुपए का चुकाया था कर्ज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्ज में डूबी यह कंपनी पूरे देश में 4जी सेवा दे रही है और अभी तक पूरी तरह से 5जी सेवाएं शुरू नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए वीआईएल में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी. मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे.
12:40 AM IST