अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुने ये 3 Stocks, रिकवरी वाले बाजार में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: बाजार में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. इस रिकवरी वाला बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए 3 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. शुक्रवार को निफ्टी 557 अंक मजबूत होकर 23907 अंकों पर बंद हुआ था. GIFTY NIFTY में 300 अंकों से अधिक तेजी है जो बाजार में आज बड़े गैप-अप की तरफ इशारा कर रहा है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सेंटिमेंट को और मजबूत करेंगे. ग्लोबल मार्केट से भी तेजी को सपोर्ट मिल रहा है. रिकवरी वाले बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Reliance Futures Target
Reliance Futures के लिए 1252 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1281 रुपए और दूसरा 1292 रुपए का है. आज बाजार की तेजी का यह लीडर हो सकता है. ग्लोबल ऐनालिस्ट सिटी ने इस स्टॉक के लिए 1530 रुपए का टारगेट दिया है. FII जब वापस खरीदारी करेंगे तो यहां अच्छी तेजी आएगी.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 25, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Reliance Fut, REC Fut & L&T Fut में बिकवाली की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #StockMarketUpdate pic.twitter.com/cfU0HE1omP
REC Futures Target
REC Futures के लिए 496 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 519 रुपए और दूसरा 524 रुपए का रखना है. पावर स्टॉक्स इस समय काफी मजबूत नजर आ रहा है. मार्केट गुरु का यह फेवरेट स्टॉक रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि REC, PFC दोनों अच्छे स्टॉक्स हैं.
L&T Futures Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
L&T Futures के लिए 3570 रुरए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 3645 रुपए और दूसरा 3675 रुपए का है. इस बाजार में कैपिटल गुड्स सेगमेंट के स्टॉक्स अच्छे नजर आ रहे हैं. यह इस सेगमेंट की दमदार कंपनी है और मार्केट गुरु का ऑल टाइम फेवरेज स्टॉक है. कैश मार्केट में अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद का नजरिया बनाएं. यह निफ्टी का बेस्ट परफॉर्मर बन सकता है.
09:18 AM IST