IndiGo को फिर मिली बम ब्लास्ट की धमकी! 187 पैसेंजर्स के साथ फ्लाइट ने रायपुर में की इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Flight Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें 187 यात्री सवार थे.
IndiGo Flight Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें 187 यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है.
रायपुर में उतरी इंडिगो की फ्लाइट
सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6E812’ में बम होने की जानकारी मिली है तथा विमान को रायपुर में उतारा गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया.
सभी 187 पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी 187 यात्रियों को नीचे उतारा गया है तथा विमान की तलाशी ली जा रही है. सिंह ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान विमान की तलाशी ले रहे हैं. विमान की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकेगी.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले ‘एलाइंस एयर’ के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी. हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली.
12:48 PM IST