Flights Delay: दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात जस से तस... कोहरे के चलते दिल्ली से आज भी कई फ्लाइट लेट
कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइट्स की उड़ान पर असर पड़ रहा है. हर रोज कई फ्लाइट्स लेट हो रही हैं और कई कैंसिल. इसके कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोहरे के कारण हर रोज तमाम फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं, कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. आज गणतंत्र दिवस के दिन भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ानों में देरी हुई और उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ.
मौसम के चलते ये परेशानी हर रोज यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. आज जो फ्लाइट्स डिले हुई हैं, यहां देख लीजिए उनकी लिस्ट-
#WATCH | Several flights delayed and flight operations affected as dense fog continues to grip Delhi.
— ANI (@ANI) January 26, 2024
(Visuals from Indira Gandhi International Airport shot at 6.30 am) pic.twitter.com/eMHMvkvqRb
लो विजिबिलिटी का असर
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी की सुबह काफी कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी लो होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. वहीं कई फ्लाइट्स के परिचालन पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 10 के बाद कोहरे का असर कम होना शुरू हो जाएगा. सुबह 10:30 बजे तक दृश्यता 1,500 मीटर तक सुधर सकती है.
दिल्ली में आज कोल्ड डे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं दिल्ली में आज ठंड की बात करें तो आज के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. आज न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है. आने वाले दिनों में भी फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. 27 जनवरी से 31 जनवरी तक मौसम के हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं. 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 20-21 और न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है. इस बीच हल्के बादल और हल्के कोहरे के आसार हैं.
09:48 AM IST