Delhi Flights Trains Delay: कोहरे के कारण 120 उड़ानें प्रभावित, 53 फ्लाइट्स रद्द... 20 ट्रेनें लेट
कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 120 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान प्रभावित हुआ है. इसके अलावा 53 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे ने लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है. एक तरफ ठिठुरन के चलते लोगों का हाल बेहाल है, वहीं कोहरे और लो विजिबिलिटी ने आवागमन को प्रभावित कर दिया है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स और ट्रेनें इसके चलते प्रभावित हुई हैं. कई उड़ानों को रद्द भी किया गया है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 120 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान प्रभावित हुआ है. इसके अलावा 53 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है. अगर आप भी फ्लाइट से जर्नी करने वाले हैं, तो एक बार फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के बाद ही घर से निकलें.
ट्रेन यात्रियों को भी परेशानी
घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. इसने ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया है. दिल्ली के तमाम स्टेशनों पर ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं और देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक फिलहाल कोहरे के कारण 20 ट्रेनें देर से चल रही हैं.
Delhi: Over 170 flights affected, 20 trains delayed due to fog
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/UbLcxExuE6#flightdelay #traindelay #Fog pic.twitter.com/1VITCZirod
उत्तर भारत में जारी है ठंड का प्रकोप
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बरकरार है. हालांकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान बुधवार को करीब 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार अभी इस पूरे हफ्ते में दिल्ली में कोहरे और ठंड का असर जारी रहेगा. इस बीच न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, हालांकि अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. ये इस हफ्ते के आने वाले दिनों में 20-22 डिग्री तक पहुंच सकता है.
09:59 AM IST