दिल्ली एयरपोर्ट से भरनी है उड़ान? घने कोहरे से डायवर्ट हो गएं कई विमान, यहां चेक करें अपने फ्लाइट का ताजा हाल
Delhi Airport Flight Diverted: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह अचानक से मौसम ने अंगड़ाई ली है. राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई सारी उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.
Delhi Airport Flight Diverted: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह अचानक से मौसम ने अंगड़ाई ली है. राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई सारी उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. बुधवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 7 विमानों को डायवर्ट किया गया है. इसमें से 6 जयपुर और 1 लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया गया है.
दिल्ली में मौसम ने ली अंगड़ाई
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया. शहर में कम दृश्यता की स्थिति थी. अधिकारी के अनुसार कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (IGI) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है.
एयरलाइंस ने जारी की एडवायजरी
स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में खराब मौसम (खराब दृश्यता) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे https://shorturl.at/6KfRe के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#WeatherUpdate: Due to bad weather (Poor Visibility) in Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/qgJ2NF4QR5.
— SpiceJet (@flyspicejet) November 13, 2024
इंडिगो ने भी कहा कि खराब मौसम के कारण, अमृतसर से आने-जाने वाली उड़ानें फिलहाल प्रभावित हो रही हैं. हम आपकी यात्रा योजनाओं के महत्व को समझते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपको पूरी जानकारी हो. कृपया https://bit.ly/31paVKQ पर अपनी उड़ान स्थिति पर नज़र रखें.
#6ETravelAdvisory: Due to unfavourable weather conditions, flights to/from Amritsar are currently getting impacted. We understand the importance of your travel plans and want to ensure you're fully informed. Please keep a tab on your flight status at https://t.co/CjwsVzFov0.(1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) November 12, 2024
12:15 PM IST